EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कहां से खरीदें iPhone 16 Pro अमेजन या फ्लिपकार्ट, कौन दे रहा बेहतर ऑफर? यहां समझें


iPhone 16 Pro offers: अगर आप iPhone 16 सीरीज लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। ऐसे सवाल ये उठाता है कि कौनसी ई कॉमर्स साइट या कहां से खरीदने पर ये फोन हमें सबसे कम कीमत पर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि कहां से ये फोन खरीदना होगा बेहतर।

अमेजन ने अपनी Great India Sale के में iPhone 16 Pro पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट देने जा रहा है। कंपनी 128GB Natural Titanium वेरिएंट को 1,19,900 रुपये की जगह मात्र 57,105 में ऑफर कर रही है।

—विज्ञापन—

ऑफर्स और डिस्काउंट कैसे मिलेंगे?

Amazon पर इस कीमत तक पहुचने के लिए कई ऑफर्स को मिलाकर फायदा उठाना होगा। सबसे पहले, 10% की सीधी छूट के बाद कीमत 1,07,900 हो जाती है। इसके बाद अगर आप किसी पुराने iPhone या सही स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 45,400 तक का फायदा मिलेगा। इसके बाद Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर और 5,395 की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। इन सबको जोड़कर iPhone 16 Pro की कीमत करीब 57,000 तक गिर जाती है।

Flipkart Big Billion Days का ऑफर

दूसरी ओर, Flipkart Big Billion Days Sale में iPhone 16 Pro की कीमत 69,999 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है इसमें 4 से 5 हजार तक का और डिस्काउंट मिल सकता है। iPhone 16 Pro Max भी यहां 89,999 तक गिर सकता है। हालांकि, Amazon की तुलना में Flipkart का ऑफर उतना आकर्षक नहीं दिख रहा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और Pro Max की जबरदस्त डिमांड, भारत में बुकिंग शुरू होते ही स्टॉक खत्म

iPhone 16 Pro का डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 16 Pro में 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Pro Max मॉडल 6.9-इंच स्क्रीन के साथ अब तक का सबसे बड़ा iPhone है। दोनों में 120Hz ProMotion Always-On डिस्प्ले, पतले बेजल और नए कलर ऑप्शन जैसे Desert Titanium और Gold पेश किए गए हैं। इसके साथ Apple ने नया Camera Control Button भी दिया है।

परफॉर्मेंस और नया A18 Pro चिपसेट

iPhone 16 Pro को Apple के लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट से लैस किया गया है। यह 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और पुराने A17 Pro से 20% तेज GPU देता है। साथ ही, इसमें बैटरी की खपत भी 20% तक कम होती है। यानी परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों मामलों में iPhone 16 Pro पहले से बेहतर है।

कैमरा अपग्रेड्स और नई टेक्नोलॉजी

कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का Fusion कैमरा और नया Quad-Pixel सेंसर दिया गया है, जिससे ProRAW और HE फोटो और भी तेजी से कैप्चर होती हैं। इसके अलावा 4K120 वीडियो रिकॉर्डिंग, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x टेलीफोटो लेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान इसमें Spatial Audio Capture भी शामिल किया गया है, जिससे आवाज़ और बैकग्राउंड साउंड्स को अलग-अलग रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-गिफ्टिंग के लिए बेस्ट हैं ये 10,000 से कम वाले स्मार्टफोन, यहां देखें टॉप ऑप्शन

कहां से खरीदें iPhone 16 Pro- Amazon या Flipkart

अगर कीमत की बात करें तो Amazon Great India Sale का ऑफर सबसे बेहतरीन है। यहां डिस्काउंट, एक्सचेंज और बैंक ऑफर को मिलाकर iPhone 16 Pro आपको लगभग 57,000 रुपये तक में मिल सकता है। वहीं, Flipkart पर यही फोन करीब 70,000 पड़ेगा। यानी, iPhone 16 सीरीज खरीदने के लिए Amazon इस बार क्लियर विनर साबित हो रहा है। अगर आप iPhone 16 Pro लेने का सोच रहे हैं, तो Amazon से खरीदना आपकी जेब के लिए सबसे सही फैसला होगा।