EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi BMW Car Accident: पति या बच्चे, कौन खोलेगा केस का राज, बीएमडब्लू हादसे में आज होगी सुनावाई


Delhi BMW Case Updates: दिल्ली के धौलाकुआं में चर्चित बीएमडब्लू एक्सीडेंट अभी तक राज बना हुआ है। बाइक पर जा रहे वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह कौर की हादसे में मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं। लेकिन अभी तक यह सवाल बना हुआ कि यह महज हादसा है या फिर साजिशन मर्डर। ये सवाल इसलिए है क्योंकि हादसे के वक्त बीएमडब्लू कार में चालक गगनप्रीत, ड्राइवर गुलफाम के अलावा पति परीक्षित कक्कड़, 4 साल का बेटा और नौकरानी सवार थी। हादसे के बाद जब गगनप्रीत नवजोत और उनकी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल लेकर गईं तो बच्चे और पति को कहीं और भेज दिया। दूसरा, गगनप्रीत नवजोत और उनकी पत्नी को न्यूलाइफ हॉस्पिटल लेकर गई, जो घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर है। हॉस्पिटल में नवजोत सिंह की मौत हो गई। पास की बजाय इतना दूर हॉस्पिटल ले जाना गगनप्रीत पर शंका पैदा कर रहा है। आज कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान गगनप्रीत के पति और बच्चों के बयान भी दर्ज हो सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें असल कहानी सामने आई।

—विज्ञापन—