Navratri Special Red Bangles: नवरात्रि में अपने हाथों को दें एक नया लुक. जानें लाल चूड़ियों के लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइ जो आपके फेस्टिव लुक को बनाएंगे खास.
Navratri Special Red Bangles: नवरात्रि में हर कोई खास और खूबसूरत दिखना चाहता है.नवरात्रि में हर महिला चाहती है कि उसका लुक पारंपरिक और खूबसूरत लगे. ऐसे में अगर आप लाल चूड़ियों को पहनती है तो यह आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. चाहे आप ट्रेडिशनल लुक अपनाएं या मॉडर्न ये लेटेस्ट डिजाइन वाली रेड बैंगल्स आपके हाथों को खास नवरात्रि लुक देंगी और आपके स्टाइल को और भी आकर्षक बनाएंगी.
गोटा-पट्टी वाली चूड़ियां (Gota-Patti Bangles): गोटा-पट्टी का काम पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत ही ट्रेंडी भी है. लाल रंग की चूड़ियों पर सुनहरी या सिल्वर गोटा-पट्टी का बारीक काम आपके लुक को एक शानदार और पारंपरिक फील देता है. ये चूड़ियां गरबा और डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

मखमल की चूड़ियां (Velvet Bangles): मखमल की चूड़ियां अपने सॉफ्ट और रिच लुक के लिए जानी जाती हैं. लाल मखमल पर सुनहरे या सिल्वर काम से सजी ये चूड़ियां आपके हाथों को एक बहुत ही सोफिस्टिकेटेड और क्लासी लुक देती हैं. ये चूड़ियां हर तरह के कपड़े के साथ खूब फबती हैं.

स्टोन जड़ी चूड़ियां (Stone-Studded Bangles): अगर आप नवरात्रि की शाम को अपनी चमक बिखेरना चाहती हैं तो स्टोन जड़ी चूड़ियां आपके लिए एकदम सही हैं. इन पर लगे चमचमाते पत्थर और क्रिस्टल आपके हाथों को एक ग्लैमरस और खूबसूरत लुक देंगे. इन्हें आप सिंपल सूट या साड़ी के साथ पहनकर अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

कुंदन वर्क चूड़ियां (Kundan Work Bangles): अगर आप नवरात्रि पर एक रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो कुंदन वर्क वाली चूड़ियां बेस्ट हैं. इन पर लगे बारीक कुंदन के नग और मोतियों का काम इन्हें बेहद आकर्षक बनाता है. ये चूड़ियां खासकर लहंगे और भारी साड़ियों के साथ बहुत जंचती है.

Also Read : Latest Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
Also Read : Latest Bichiya Designs: हर बजट में मिलेंगे ट्रेंडी और स्टाइलिस्ट पायल के डिजाइन