युवा क्रिकेटर्स के साथ प्रैक्टिस करते दिखे रोहित शर्मा, आयुष म्हात्रे और सरफराज को दिया खास तोहफा; Video
Rohit Sharma: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे और भारतीय टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के साथ अभ्यास किया. आयुष और सरफराज दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हिटमैन’ के साथ अपनी बातचीत के किस्से शेयर किए. रोहित ने आयुष को एक बल्ला गिफ्ट किया, जबकि सरफराज नेट्स में रोहित के साथ बातचीत करते और उन्हें देखते हुए नजर आए. म्हात्रे ने बल्ले के लिए रोहित का शुक्रिया अदा करते हुए स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा. धन्यवाद रोहित शर्मा.’ भारत अंडर-19 टीम ने हाल ही में जून से जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. भारत ने वनडे सीरीज 3-2 से जीती, जबकि टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. Rohit Sharma seen practicing with young cricketers special gift to Ayush Mhatre and Sarfaraz Video
यो-यो और ब्रोंको टेस्ट पास कर चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मुंबई के युवा खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, 38 वर्षीय यह खिलाड़ी पूरी तरह से 50 ओवर के प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और संभवतः अक्टूबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगा. रोहित ने नेट्स पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है और उनके साथी हैं युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, जो इस भारतीय दिग्गज को अपना आदर्श मानते हैं, और सरफराज खान. सरफराज और आयुष दोनों ने रोहित के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.
रोहित-विराट दोनों ने टी20 और टेस्ट को कहा अलविदा
रोहित ने भारत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 के इंग्लैंड दौरे से पहले मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 2013 से 2025 तक, रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले, जिनमें 40.57 की औसत से 12 शतकों और 18 अर्द्धशतकों की मदद से 4,301 रन बनाए. 2019-2024 में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सफलता चरम पर थी, जहां वे एक समय भारत के लिए आईसीसी डब्ल्यूटीसी टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 41.15 की औसत से 2,716 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं. रोहित और विराट कोहली (दोनों ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं) अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
वनडे में शानदार है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित निर्विवाद रूप से वनडे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 273 मैचों और 265 पारियों में 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 32 शतक और 58 अर्धशतक हैं. वह भारत के चौथे सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका एकदिवसीय रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 30 मैचों और पारियों में 53.12 की औसत और 90 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,328 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 171* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ पांच शतक और चार अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC ODI Rankings: महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, यह भारतीय खिलाड़ी फिर टॉप पर
वो रेत पर… टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खोला कुलदीप यादव की सफलता का राज
IND vs PAK: ICC ने PCB की मांग ठुकराई, अब क्या सच में एशिया कप छोड़ देगा पाकिस्तान?