EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जेठालाल-दयाबेन के साथ काम करने पर मयूर वकानी का रिएक्शन, बोले- मेरे लिए हमेशा खास रहेगा


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और 17 साल के लंबे समय से चलने वाला शो‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने हर कलाकार को घर-घर में मशहूर बना दिया है. इन्हीं में से एक हैं मयूर वकानी, जिन्हें शो में सुंदर लाल यानी दयाबेन के भाई के किरदार से खास पहचान मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में मयूर ने दयाबेन (दिशा वकानी) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

दिलीप जोशी और दयाबेन के साथ काम करने का अनुभव

मयूर वकानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक खास बातचीत में बताया कि जब उन्हें सुंदर लाल का रोल ऑफर हुआ, तो लोगों के मन में इसकी छवि एक 55 वर्षीय चालबाज इंसान की थी. लेकिन वे उस समय सिर्फ 32 साल के थे. उन्होंने कहा, “शुरू में मुझे भी संदेह था कि क्या मैं ये किरदार निभा पाऊंगा. लेकिन असित भाई ने मुझ पर भरोसा जताया और दिलीप सर व मेरी बहन (दिशा वकानी) ने हर कदम पर मार्गदर्शन दिया. चूंकि मैं पहले से रंगमंच करता रहा था, इसलिए उस अनुभव ने भी बहुत मदद की. ”

“मेरे लिए हमेशा खास रहेगा”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी मैं शो में सुंदर लाल बनकर दयाबेन से मिलने जाता था, तो असल जिंदगी का भाई-बहन का रिश्ता पर्दे पर भी झलक उठता था. दर्शकों ने भी उस सच्चे रिश्ते को महसूस किया और खूब प्यार दिया. दिलीप सर, बहन और मेरे साथ कई सीन्स रहे और ये सफर मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.”

दिशा वकानी की एक्टिंग पर मयूर ने क्या कहा?

मयूर ने अपनी बहन दिशा वकानी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ध्यान और समर्पण अद्भुत है. वह बोले, “जब वह मंच या कैमरे के सामने आती हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई दिव्य ऊर्जा उनमें उतर आती है. वह हर किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं. यह गुण मुझे हमेशा प्रेरित करता है.”

अंत में मयूर ने दर्शकों और शो की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हर कलाकार को ऐसा परिवार नहीं मिलता. उनके लिए ये अनुभव बेहद यादगार और आशीर्वाद जैसा रहा है.

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर भाई सुंदरलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- असल में एक मां की भूमिका निभा रही हैं