Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हर दिन गेम और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. बीते वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा. जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक शामिल है. अब हफ्ता बदल चुका और घर में एक नई मुसीबत आ गई है. किसी ने टास्क के नाम पर घर का राशन छिपा दिया.
बिग बॉस 19 के घर से गायब हुई किराने का सामान
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो की शुरुआत कुणिका सदानंद के किचन में एंट्री करने से होती है, उन्हें पता चलता है कि किचन से किराने का बहुत सारा सामान गायब है. नमक, चीनी और चायपत्ती की बोतलें अपनी जगह पर नहीं है. वह अमाल मलिक को बुलाती हैं और उन्हें जानकारी देती हैं. सिंगर कैमरे के पास जाते हैं और बिग बॉस से मदद मांगते हैं. हर प्रतियोगी चिंतित और खोजबीन में लगा हुआ दिखाई देता है.
किराना का सामान ढूंढ़ने के लिए सूटकेस चेक करेंगे कैप्टन
बसीर अली सभी को चेतावनी देते हैं, “अगर यह मजाक है, तो मैं खुदा की कसम खाता हूं, मैं कैप्टन से हर सूटकेस की जांच करने के लिए कहूंगा.” अमाल फिर कहते हैं, “कैप्टनसी, कैप्टनसी की जगह और दोस्ती दोस्ती की जगह… किसी के बाप की नहीं सुनूंगा मैं.” इसके बाद कुणिका हर प्रतियोगी का सूटकेस चेक करने के लिए कहती है.” तभी बिग बॉस घोषणा करते हैं कि खेल में इस तरह चीजें छिपाना उनका तरीका नहीं है. प्रतियोगी हैरान रह जाते हैं और सोचते रहते हैं कि आखिर सामान किसने चुराया?
फराह खान ने नेहल को वीकेंड का वार में खूब सुनाया
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग के दौरान, फराह खान ने नेहल को आड़े हाथों लिया और टास्क के दौरान महिला कार्ड खेलने के लिए उनकी खिंचाई की. निर्देशक ने अमाल को भी डांटा और कहा कि जब आपने कोई गलती नहीं की थी, तो मांफी क्यों मांगी. नेहल के अलावा, बसीर भी एपिसोड के दौरान होस्ट के निशाने पर थे.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 से लेकर अजेय तक, इस शुक्रवार थियेटर्स में रिलीज हो रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, होगा तगड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश