Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई. पहले ही दिन स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला. गांधी मैदान में आयोजित सभा पर बड़ी संख्या में लोग तख्तियां लेकर पहुंचे और सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ के नारे लगाए. इस हंगामे से माहौल गरमा गया.
अन्य हिस्सों में भी विरोध
केवल सभा स्थल ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य हिस्सों में भी सुदय यदव का विरोध देखा गया. फिदा हुसैन मोड़ और घोसी मोड़ पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के काफिले को रोकने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने “तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय की खैर नहीं” के भी नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं के अपमान का लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक सुदय यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. उनका कहना था कि विधायक ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की उस सोच को ठेस पहुंचाई है, जिसके लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही उन पर यह भी आरोप लगाया गया कि योजनाओं की राशि का मनमाने ढंग से बंटवारा कर अपने समर्थकों को लाभ पहुंचाया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
भारी संख्या में पहुंचे लोग
सुदय यादव के खिलाफ इस विरोध का असर तेजस्वी यादव की सभा पर नहीं पड़ा. बारिश के बावजूद भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और सभा स्थल पर पोस्टर-बैनर सजाकर माहौल बना दिया. तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से यात्रा शुरू करने के बाद इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा में भी सभा को संबोधित किया.
जहानाबाद को राजद का परंपरागत गढ़ माना जाता है. ऐसे में स्थानीय विधायक के खिलाफ उठी यह नाराजगी महागठबंधन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. अगर कार्यकर्ताओं की नाराजगी समय रहते खत्म नहीं हुई, तो चुनावी समय में यह विवाद राजद के लिए चुनौती साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार