EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पवन सिंह का देवी गीत ‘पूछे पवनवा ए माई’ वायरल, नवरात्रि से पहले जरूर सुन लें



Pawan Singh Navratri Song: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में भक्तजन मां के आने की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से एक देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. अब पवन सिंह का एक साल पुराना सॉन्ग वायरल हो रहा है. आप भी जरूर सुनिए.