तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में नहीं होगा गठबंधन, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री का दावा
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी घर में बैठकर गाना गाएंगे या सड़क पर घूमते हुए कहेंगे कि दिल के अरमा आंसुओं में बह गए.
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के लिए सब कुछ कर दिया, लेकिन स्थिति देखिए कि राहुल गांधी ने एक बार भी तेजस्वी यादव का नाम लेना जरूरी नहीं समझा. आज तेजस्वी यादव की हालत किसी से छुपी नहीं है. मैं तो कहता हूं कि इन दोनों ही नेताओं की स्थिति अप्रासंगिक होती जा रही है. दोनों ही नेताओं के बीच छक्का पंजा की स्थिति बनी हुई है. दोनों के बीच किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावनाएं नहीं हैं.
सीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव का नहीं लिया था नाम
अगस्त में जब राहुल गांधी बिहार आये थे तब महागठबंधन के नेताओं के साथ उन्होंने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस किया था. इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल से सवाल किया कि क्या महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे. राहुल ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि हम एकजुट हैं. हम मिलकर मौजूदा सरकार को हटायेंगे. बिहार से बेरोजगारी को दूर करेंगे. हमारा मकसद एक है और इसे पाने में हम सब लगे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने पर कुछ नहीं कहा.
तेजस्वी ने शुरू किया बिहार अधिकार यात्रा
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जहानाबाद से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की. तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा के फर्स्ट फेज में एनडीए के गढ़ जैसे नालंदा जो जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है और बेगूसराय का दौरा करेंगे. यह फेज 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस यात्रा में तेजस्वी पटना, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर भी जायेंगे.
इस दौरान तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर भी जा सकते हैं. वैशाली जिले में ही महुआ भी आता है, जहां से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायक थे. तेज प्रताप ने राजद और परिवार से निकाले किए जाने के बाद फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. ऐसे में वो राजद से मौजूदा विधायक मुकेश रोशन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
वीडियो संदेश में क्या बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने X पर के वीडियो संदेश साझा किया. इसमें उन्होंने कहा, “वोटर अधिकार यात्रा के बाद, जिसे आप सभी ने अपना समर्थन दिया था, कृपया बिहार अधिकार यात्रा में हमारे साथ जुड़ें. यह तेजस्वी के बारे में नहीं है. यह एक नये दृष्टिकोण के बारे में है, जो बेरोजगारों के लिए रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.”
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट