Aneet Padda Next Film: ‘सैयारा’ से डेब्यू कर दर्शकों का दिल जीतने वाली अनीत पड्डा अब अपने करियर की अगली बड़ी छलांग लगाने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी आगामी फिल्म “न्याय” में एक गहन और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने जा रही हैं. आइए आपको एक्ट्रेस की इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं.
अनीत पड्डा का दमदार किरदार
फिल्म में अनीत एक युवा पीड़िता का किरदार निभाएंगी, जो एक शक्तिशाली आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ खड़ी होती है, जिसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. एक सोर्स ने बॉलीवुड बबल को बताया, “अनीत पड्डा का किरदार कहानी के केंद्र में है. यह फिल्म न्याय, साहस और शक्ति असंतुलन जैसे विषयों को सामने लाएगी. उनकी भूमिका कथा में भावनात्मक गहराई जोड़ती है.”
फिल्म की कहानी क्या है?
“न्याय” एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई और सामाजिक ढांचे में मौजूद असमानताओं पर रोशनी डालेगी.
‘सैयारा’ से मिली पहचान
अनीत पड्डा ने अहान पांडे के साथ “सैयारा” में डेब्यू किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सफलता पाई. इस फिल्म में उन्होंने वाणी का किरदार निभाया था, जिसकी कहानी दिल टूटने से लेकर नई मोहब्बत पाने और स्वास्थ्य संकट से जूझने तक के सफर को दर्शाती है. “सैयारा” 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. फिल्म में उनके साथ अहान पांडे लीड रोल में हैं.
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
60 करोड़ के छोटे बजट पर बनी ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 570.19 करोड़ की कमाई की. वहीं, भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 329.59 करोड़ रहा.
यह भी पढ़े: Bobby Deol ने ‘एनिमल’ और ‘आश्रम’ में खलनायक की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने कल्पना भी नहीं की थी
यह भी पढ़े: Dhadak 2 Box Office: विपिन शर्मा ने ‘धड़क 2’ की बॉक्स ऑफिस असफलता पर तोड़ी चुप्पी, बोले- दर्शक सच को देखने से बचते हैं