EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख और बढ़ेगी आगे? ITR भरने में आ रही दिक्कत


ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इनकम टैक्स के पोर्टल में खामी आ गई है. पोर्टल में ग्लिच आया हुआ है, जिस वजह से लॉगइन नहीं हो रहा है. स्क्रीन फ्रोज हो रही है और पोर्टल बार-बार हैंग और लॉगआउट हो रहा है. कहीं-कहीं सर्वर डाउन की समस्या भी आ रही है. इसके चलते पहले ही ITR भरने की तारीख एक दिन के बढ़ाई गई थी तो क्या आगे भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ सकती है, क्योंकि अगर ITR नहीं भरा गया तो लोगों का नुकसान होगा.

—विज्ञापन—