बार-बार दुबई जाकर बकलावा खाने को लेकर तान्या मित्तल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं वहां बिजनेस सेटअप कर रही हूं’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने आखिरकार उस वायरल कहानी पर चुप्पी तोड़ी है, जिसमें वह सिर्फ बकलावा खाने के लिए बार-बार दुबई जाती हैं. इस मजेदार किस्से को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती रही है और फैंस अक्सर सवाल करते है कि कोई सिर्फ मिठाई खाने के लिए इतनी दूर क्यों जाएगा. इसी बीच गौरव खन्ना ने हंसी-मजाक करते हुए तान्या से पूछ ही लिया कि क्या यह सच है कि वह सिर्फ बकलावा खाने दुबई जाती हैं. इस पर तान्या हंसते हुए बोलीं कि वीडियो का असली मतलब लोगों ने गलत समझ लिया.
गौरव खन्ना के सवाल पर बोली तान्या
तान्या ने बताया, “मैं ग्वालियर से मोरेना काम के लिए जाती हूं और साथ में व्लॉग भी रिकॉर्ड करती हूं. एक बार मुझे मिठाई खाने का मन हुआ, तो मजाक में कहा, चलो दुबई. हमने गाड़ी से दिल्ली तक सफर किया, फ्लाइट ली और दुबई पहुंचकर बकलावा खाया. फिर एक घंटे बाद वापस दिल्ली लौट आए. यह कई बार हुआ और सब व्लॉग्स में दिखाया गया. इसी वजह से वीडियो वायरल हो गया.” गौरव ने फिर सवाल किया कि एक बिजनेसवुमन होते हुए क्या उन्हें सीधे मिठाई वाले से बकलावा मंगवा लेना चाहिए था, ताकि समय बचे. इस पर तान्या ने असली वजह बताई.
दुबई में बिजनेस सेटअप कर रही तान्या?
तान्या ने आगे कहा, “असल में मैं दुबई में बिजनेस सेटअप की तैयारी कर रही हूं और वहां इन्वेस्टर मीटिंग्स के लिए जाती हूं. वीडियो में सिर्फ मिठाई वाला हिस्सा दिखाया गया, इस वजह से मामला अलग ही लगने लगा.” हालांकि, तान्या के इस जवाब के बाद भी घर में चर्चा बंद नहीं हुई. जब तान्या चली गई, तो गौरव और मृदुल तिवारी ने इस मुद्दे पर बात की. गौरव ने तान्या की बात को समझने की कोशिश की, लेकिन मृदुल ने शक किया कि शायद यह “बिजनेस वाला एंगल” नया है और आगे इससे और ट्विस्ट निकल सकते हैं.
राजस्थान के एक गांव को गोद लिया?
इसके बाद जब कंटेस्टेंट्स ने तान्या की सुंदर साड़ी की तारीफ की. इस पर तान्या ने खुलासा किया कि यह साड़ी उन्हें राजस्थान के एक गांव की महिलाओं ने गिफ्ट की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने उस गांव को गोद लिया है और करीब 500 महिलाओं व लड़कियों को रोजगार दिया है. इस कहानी ने सभी को प्रभावित कर दिया और तान्या की पर्सनालिटी का एक अलग ही पहलू सामने आया.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर का किचन बना जंग का मैदान, खाना बनाने को लेकर कैप्टन अमाल और नेहल के झगड़े से घरवाले हुए परेशान
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां