EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सिक लीव लेने के 10 मिनट बाद आया कार्डियक अरेस्ट, 40 वर्षीय शख्स की दर्दनाक मौत


Viral News: एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 40 वर्षीय व्यक्ति ने सुबह ऑफिस में सिक लीव मैसेज किया कि पीठ में दर्द है, लेकिन महज 10 मिनट बाद ही कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई. यह घटना लोगों को शरीर के छोटे बदलावों पर ध्यान देने की चेतावनी देती है.

Viral News:जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, यह कब बदल जाए कहना मुश्किल है. जिस व्यक्ति से कुछ पल पहले बातचीत हुई हो या सुबह मुलाकात हुई हो, वह शाम तक इस दुनिया को अलविदा कह सकता है. जिंदगी इतनी अनिश्चित है कि किसी के साथ रहने या चले जाने की कोई गारंटी नहीं. इसी सच्चाई को दर्शाती एक पोस्ट इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों को चौंकाने के साथ भावुक भी कर दिया.

सिर्फ 10 मिनट में मौत, चौंकाने वाली घटना वायरल

इस पोस्ट में एक दिल दहला देने वाली घटना का ज़िक्र है. इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति तब स्तब्ध रह गया जब उसके 40 वर्षीय स्वस्थ सहकर्मी ने सिक लीव के लिए मैसेज भेजने के सिर्फ 10 मिनट बाद ही हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया. केवी अय्यर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.

पीठ दर्द की वजह से ली सिक लीव

केवी अय्यर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उनके सहकर्मी शंकर ने सुबह 8:37 बजे मैसेज किया – “सर, पीठ में बहुत दर्द है, आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा, कृपया छुट्टी दे दीजिए.” यह मैसेज आम दिनों जैसा ही था, इसलिए अय्यर ने जवाब दिया – “ठीक है, आराम करो.” दिन सामान्य रूप से चलता रहा.

फोन कॉल ने दी मौत की खबर

लेकिन कुछ ही देर बाद ऐसा हुआ जिसने सबको हिला दिया. अय्यर ने आगे लिखा कि सुबह 11 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें बताया गया कि शंकर का निधन हो गया है. यकीन न होने पर उन्होंने एक और सहकर्मी से उसका पता पूछा और जब घर पहुंचे तो देखा कि शंकर अब हमारे बीच नहीं रहे.

40 वर्षीय फिट कर्मचारी की अचानक मौत

अय्यर ने बताया कि शंकर पिछले छह वर्षों से उनकी टीम का हिस्सा थे. 40 साल की उम्र में वह बेहद स्वस्थ और फिट इंसान थे. शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी है. उन्होंने कभी शराब या सिगरेट नहीं पी. उन्होंने सुबह 8:37 बजे छुट्टी के लिए मैसेज किया और सिर्फ 10 मिनट बाद, 8:47 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ने से मौत हो गई.

पीठ दर्द के बाद हुए कार्डियक अरेस्ट के इस मामले ने लोगों को सचेत कर दिया है. इसलिए जरूरी है कि शरीर में दिखने वाले छोटे-छोटे बदलावों पर भी ध्यान दें और बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श लें.