EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

| Asia Cup 2025 SL vs HK Scorecard Sri Lanka beat Hong Kong by 4 Wickets Pathum Nissanka fifty


Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Hong Kong: श्रीलंका ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के आठवें मुकाबले में हांगकांग को 4 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली. इस जीत के साथ श्रीलंका ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि हांगकांग को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गया. हालांकि हांगकांग ने दूसरी पारी के दूसरे हिस्से में जबरदस्त लड़ाई दिखाई, लेकिन श्रीलंका ने सात गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.

हांगकांग ने शानदार बल्लेबाजी की

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हांगकांग की ओर से ओपनर जीशान अली और अंशुमन रथ ने अच्छी शुरुआत दी और 41 रनों की साझेदारी की. लेकिन दुष्मंथा चमीरा ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस की मदद से जीशान (17 गेंद में 23 रन) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. पावरप्ले के छह ओवर में हांगकांग का स्कोर 42/1 था.

9वें ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने बाबर हयात (4 रन, 10 गेंद) को स्टंप कर हांगकांग को दूसरा झटका दिया. 10 ओवर में हांगकांग का स्कोर 62/2 रहा, जिसमें अंशुमन रथ (28*) और निजाकत खान (1*) क्रीज पर थे. इसके बाद दोनों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अगले तीन ओवर में 35 रन जोड़े.

13.4 ओवर में हांगकांग ने 100 रन पूरे किए. निजाकत ने शानदार स्ट्रोक्स खेलते हुए पारी को मजबूती दी. लेकिन 15.5 ओवर में अंशुमन रथ (48 रन, 46 गेंद, 4 चौके) चमीरा का शिकार बने. हांगकांग का स्कोर 118/3 हो गया. कप्तान यासिम मुर्तजा (5) भी टिक नहीं पाए और शनाका ने उन्हें चलता किया.

निजाकत ने 36 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे. टीम की ओर से निजाकत खान ने सबसे अधिक 52 रन की नाबाद पारी खेली. हांगकांग ने निर्धारित 20 ओवरों में 149/4 रन बनाए. श्रीलंका के लिए चमीरा ने 2/29 झटके, जबकि हसरंगा और शनाका को एक-एक विकेट मिला.

श्रीलंका की पारी

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत साधारण रही. श्रीलंका को आयुष शुक्ला ने चौथे ओवर में पहला झटका दिया, जब उन्होंने कुसल मेंडिस (11) को आउट किया. पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/1 था. इसके बाद कामिल मिशारा (19) और कुसल परेरा (20) भी टिक नहीं पाए. हालांकि पथुम निसांका ने 44 गेंदों में 68 रन की दमदार पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखी. हालांकि उन्हें दो बार जीवनदान मिला. एक बार 40 और दूसरी बार 60 रन पर. लेकिन हांगकांग ने आठ रन के अंतराल में निसांका, परेरा, कामिंडु मेंडिस और कप्तान चरिथ असालंका के विकेट झटककर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 119 रन से छह विकेट पर 127 रन कर दिया.

अचानक लड़खड़ाती टीम को आखिरकार हसरंगा (20*, 9 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और शनाका (6*) ने मिलकर टीम को 18.5 ओवर में 4 विकेट से जीत दिलाई. हसरंगा ने अपनी छोटी लेकिन आक्रामक पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े. हांगकांग की ओर से कप्तान यासिम मुर्तजा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने दो विकेट झटके.

हांगकांग को कैच छोड़ने का नुकसान भुगतना पड़ा. उन्होंने इस मैच में 6 कैच छोड़े. एक समय पर टीम मुश्किल में ही थी. लेकिन आखिरकार दबाव की अनुभवी श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल की. इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप बी में लगातार दो जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि हांगकांग तीनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup: अगर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाता है तो क्या होगा, ग्रुप A से कौन टीम जाएगी सुपर 4 में

Asia Cup: मुहम्मद वसीम ने रचा इतिहास, UAE की ओर से ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IND vs PAK: शर्मनाक हार से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने ही अधिकारियों को दी सजा, क्रिकेट निदेशक सस्पेंड