ठेठईटांगर. मदरसा परिसर में रविवार को बच्चों के बीच तालिमी मुजाहिरा कार्यक्रम हुआ. इस दौरान मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों को प्रतिदिन मदरसा आने के लिए प्रेरित किया गया. कुरआन शरीफ पढ़ना प्रतियोगिता में अंसरा फातिमा, मो हम्माद, मो अदनान, अम्मापारा में मो साद, मो तौसीफ, मिमसाद आलम, नूरानी कायदा में सदफ आरा, उमैरा जीनत, सारा परवीन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा बच्चों ने नाटक के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से मदरसा नहीं भेजे जाने के कारण बाद में होने वाली कठिनाइयों के बारे में अभिभावकों को बताया गया. मदरसा के उस्ताद सह इमाम हाफिज मोहम्म्द ने कहा कि बच्चे बचपन में जो भी चीजें सीखते हैं वह हमेशा याद रहता है. बच्चों को सिर्फ बढ़िया खाना, ऐशो-आराम और दुनियावी तालीम दिलाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है, बल्कि दीनी तालीम दिलाना जरूरी है. उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों को रोजाना मदरसा भेजने की अपील की. संचालन हाफिज मोखतार ने किया, जबकि जज की भूमिका हाफिज शमीम व हाफिज फुजैल ने निभायी. अंजुमन ओर से उन्हें भी रुमाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है