EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 2 से 3 दिन होगी भारी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट


Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है.  17 से 20 सितंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में, 16 से 18 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में जबकि 16 से 19 सितंबर तक बिहार में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

झारखंड में जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी और रामगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा 16 से 17 सितंबर के बीच 11 जिलों और 17 से 18 सितंबर के बीच 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

बिहार में बारिश के आसार

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 16 सितंबर को बिहार के सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात, गरज-चमक और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसी कारण मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें : Kal Ka Mausam: दिल्ली के आसमान पर रहेगा बादलों का डेरा, 17-18 सितंबर को बारिश के आसार, मौसम का ताजा अपडेट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना

16 से 18 सितंबर तक कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में जबकि 16 से 17 सितंबर तक मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 116 सितंबर को कोंकण-गोवा व मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 16 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में, 16-19 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश हो सकती है.