बारियातू. सोमवार को थाना परिसर में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ बिनोद रवानी ने की और संचालन थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने की. एसडीपीओ ने बताया कि प्रखंड में आठ पूजा समितियों के पास लाइसेंस है, जबकि तीन गैर लाइसेंसी हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करें और किसी भी सूचना के लिए पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें. पूजा पंडाल के आसपास सफाई, सीसीटीवी व्यवस्था और रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करने जैसी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. इंस्पेक्टर परमानंद बिरूवा ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहेगा, अश्लील गीतों पर कार्रवाई होगी और पंडालों के आसपास शराब बिक्री पर रोक रहेगी. पूजा समितियों ने संध्या आरती के समय दो घंटे के लिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग की. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, मुखिया केदार गंझू और अन्य लोग उपस्थित थे. बरवाडीह स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग
बरवाडीह. स्थानीय रेलवे स्टेशन में गरीब रथ और साप्ताहिक हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेल मंत्री और चतरा सांसद से स्थानीय लोगों ने की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरवाडीह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां उतरकर लोग अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क, लोध फॉल और नेतरहाट का आना-जाना करते हैं. गरीब रथ और हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव से लोगों को काफी सुविधा होगी. मांग करने वालों में जिप सदस्य संतोषी शेखर, कन्हाई सिंह, रंजीत कुमार राजू, रविंद्र राम, मो नसीम अंसारी, रविंद्र पासवान, दिलीप यादव, रंजीत सिंह, अजय यादव, हुलास सिंह, शिवपूजन राम और अवधेश मेहरा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है