लातेहार. जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को संस्कृति बोध परियोजना अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. वर्गानुसार निबंध के विषय इस प्रकार निर्धारित किये गये: शिशु वर्ग (कक्षा 4-5) के लिए महाकुंभ का आंखों देखा या कानों सुना रोमांचक वर्णन, बाल वर्ग (कक्षा 6-8) के लिए महाकुंभ का पौराणिक व सांस्कृतिक महत्व, और किशोर वर्ग (कक्षा 9-10) के लिए महाकुंभ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन था. विद्यार्थियों ने इन विषयों पर निबंध लिखे. चयनित निबंध प्रांत स्तर पर चयन के लिए विद्या विकास समिति झारखंड को प्रेषित किये जायेंगे. कार्यक्रम प्रमुख दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मौलिकता, अभिव्यक्ति और लेखन कौशल का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कला, चिंतनशीलता और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य दीदी का योगदान सराहनीय रहा. पांच ग्राम संगठन को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया
चंदवा़ प्रखंड के जमीरा संकुल परिसर में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के बैनर तले चल रहे आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा हुई. इसका शुभारंभ अतिथि बीडीओ चंदन प्रसाद, पंसस अयूब खान, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुजीबूल आरफिन, सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान पांच ग्राम संगठन को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. सभा में संकुल संगठन का वार्षिक लेखा-जोखा सीएलएफ मैनेजर आकाश कुमार ने प्रस्तुत किया. बताया कि संकुल की शुद्ध आय 7,36,935 रुपये हुई. कार्यक्रम में संकुल की सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी, सीसी अशेश्वर प्रजापति, सरोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है