Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्में हमेशा से फैंस के बीच खास चर्चा में रहती हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘अवैध’ का ट्रेलर 15 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में खेसारी एक देशभक्त नायक का रोल निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर से ही साफ है कि यह फिल्म एक्शन, देशभक्ति और दमदार डायलॉग्स से भरपूर होगी. ऐसे में अगर आप भी खेसारी लाल यादव के बड़े फैन हैं, तो आइए आपको फिल्म की डिटेल्स देते हैं.
खेसारी लाल यादव की अवैध का ट्रेलर और स्टारकास्ट
फिल्म का ट्रेलर राजघरा फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इसमें खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह और अपर्णा मलिक लीड रोल में दिखाई देंगी. वहीं, सामर्थ चतुर्वेदी, केके गोस्वामी, पदम सिंह, देव सिंह, महेश राजा, प्रेम दुबे, निशा तिवारी, सुबोध सेठ और आशीष यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि फिल्म में अंजना सिंह का कैमियो भी होगा.
फिल्म की कहानी और म्यूजिक
अवैध की कहानी देश के भीतर मौजूद कुछ ऐसे देशद्रोहियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलत काम करके देश को नुकसान पहुंचाते हैं. फिल्म का निर्देशन नीरज रणधीर ने किया है और इसे आदित्य कुमार झा ने प्रोड्यूस किया है. कहानी प्रवीण चंद्रा ने लिखी है. गानों को संदीप नाथ, कृष्णा बेदर्दी और अभिषेक चौहान ने लिखा है. फिल्म का म्यूजिक पप्पू श्रीवास्तव और बापी टुटुल ने तैयार किया है, जबकि सिंगिंग में खेसारी लाल, कीर्ति सगथिया, कल्पना पटवारी, देव राठौर, पलक पीहू और काजल राज का योगदान है.
फिल्म अवैध 26 सितंबर 2025 को यूपी, बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्में
इस साल खेसारी की दो और फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं—‘गॉडफादर’ और ‘अग्निपरीक्षा’. दोनों ही एक्शन-थ्रिलर फिल्में होंगी और फिलहाल फैंस इनकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: ‘बलमा बड़ा नादान 2’ में निरहुआ संग काम करने पर को-एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शानदार अनुभव रहा