EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिनारा में लोकल उम्मीदवार की मांग, जनता ने उठाए विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे


Dinara Legislative Assembly Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम के तहत दिनारा चौपाल और खनिता चौक में आयोजित चौपाल में जनता ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बेबाक राय रखी. मुख्य रूप से लोगों ने लोकल उम्मीदवार की मांग, विकास कार्यों की धीमी गति, सार्वजनिक सुविधाओं की कमी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए.

इन मुद्दों पर हुई बातचीत 

दिनारा चौपाल में सबसे पहले आरा-मुंडेश्वरी रेल लाइन निर्माण को लेकर लोगों ने चिंता जताई. वहीं, दिनारा क्षेत्र में एक भी बीएड कॉलेज न होने की बात भी लोगों ने उठाई. भलुनी धाम में बनने वाले करोड़ों रुपये के विवाह मंडप को दिनारा की बजाय विधायक के पैतृक गांव करगहर स्थित कोचस नगर पंचायत में स्थानांतरित किए जाने पर जनता ने नाराजगी जताई. नटवार में बंद पड़े राइस मिल को शुरू करने की मांग भी जोर-शोर से उठी.

नटवार के लोगों ने क्या कहा ? 

नटवार के हृदयानंद कुशवाहा ने कहा कि “दिनारा विधायक भलुनी धाम में बनने वाला विवाह मंडप अपने गांव ले गए, यह दिनारा की जनता के जनमत का अपमान है.” वहीं, राजद नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाह मंडप को तब नगर पंचायत में ले जाया गया जब दिनारा नगर का गठन नहीं हुआ था. हरिद्वार सिंह ने नटवार में सार्वजनिक शौचालय की कमी को गंभीर बताया और कहा कि बाजार आने वाले लोगों, खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बंद पड़े राइस मिल और विधायक की उपस्थिति पर उठे सवाल 

बलवंत राय ने नटवार में बंद पड़े राइस मिल और शराबबंदी के असर पर सवाल उठाए. दिवाकर कुमार ने दिनारा विधायक की जमीनी स्तर पर अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताई. अंश कुमार सिंह ने कहा कि इस बार जनता लोकल उम्मीदवार की मांग कर रही है. अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार फैलने के कारण मोदी जी के शासन काल में अंग्रेजी हुकूमत की याद आती है.

मुख्यमंत्री पर हुई बहस 

रामजी राय ने जदयू के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह के विकास कार्यों की सराहना की. हैदर अली ने तेजस्वी यादव की 17 महीने में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए इस बार उनकी मुख्यमंत्री बनने की कामना की. स्वामी राजेंद्र चौधरी ने एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाने की बात कही.

सड़क बनाने की उठी मांग 

खनिता चौक में आयोजित चौपाल में फोरलेन सड़क बनाने और सड़क निर्माण में स्थानीय प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर दिया गया. जनता ने कहा कि दिनारा की समस्याओं को बाहर का व्यक्ति समझ नहीं सकता, इसलिए दिनारा का बेटा ही दिनारा का भाग्य विधाता होना चाहिए. 20 वर्षों से जारी भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यों में कमी पर लोगों ने निशाना साधा.

Also read: डेहरी को जिला बनाने और GNSU के बोर्ड को जमुहार से बदलने की उठी मांग 

लोगों को चाहिए लोकल उम्मीदवार 

सभा में यह साफ हो गया कि इस बार दिनारा की जनता लोकल उम्मीदवार के साथ खड़ी होगी. चाहे वह एनडीए हो या महागठबंधन, जनता की आवाज यह है कि दिनारा की समस्याओं और विकास की दिशा तय करने वाला व्यक्ति दिनारा की मिट्टी से जुड़ा होना चाहिए.