EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, रामगढ़ में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 17 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?


Ramgarh Weather: मांडू (रामगढ़), फिरोज खान-दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के रामगढ़ जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर 2025 तक रामगढ़ जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. अब तक रामगढ़ में 24 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने आम लोगों के साथ-साथ किसानों से सावधान रहने की अपील की है.

रामगढ़ में अब तक 24 फीसदी से अधिक बारिश

रामगढ़ जिले के इस वर्ष 1 जून से 15 सितंबर 2025 तक 1160.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य वर्षा से 24 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग ने 15 से 17 सितंबर 2025 तक भारी वर्षा और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके तथा वज्रपात की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. यह येलो अलर्ट 20 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा.

ये भी पढ़ें: कौन था एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन, नक्सली संगठन में कैसे बढ़ता गया उसका कद?

किसानों से की सावधानी बरतने की अपील

कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के मौसम पर्यवेक्षक ने किसानों से आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने, खुले मैदान, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे के पास खड़े नहीं रहने तथा मेघ गर्जन के समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने को कहा है.

मौसम पर्यवेक्षक ने दी किसानों को ये सलाह

रामगढ़ के मौसम पर्यवेक्षक ने किसानों को सलाह दी है कि धान की फसल में जलभराव नहीं हो, टॉप ड्रेसिंग कुछ दिन रोकी जाए, दाल और तिलहन की फसल में उचित निकासी व्यवस्था की जाए. लौकी, करेला, टमाटर, मिर्च आदि की बेलों को सहारा देने, कीट और रोग का निरीक्षण करने और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है. किसान अपने पशुओं का चारा भी बारिश से सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में एके-47 और गोलियां बरामद