EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK: ‘जलेबी बेबी’ के सिंगर ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, नेशनल एंथम पर खूब लिए मजे


IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के ग्रुप ए का मुकाबला मैदान पर भले ही एकतरफा रहा हो, लेकिन विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने की कोई घटना नहीं हुई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पर नाराजगी जताते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग कर दी. इसके अलावा, मैच शुरू होने से पहले डीजे और साउंड टीम की गलतियों के कारण पाकिस्तान को शर्मसार भी होना पड़ा. पाकिस्तानी राष्ट्रगान की जगह डीजे पर कोई और गाना बजने लगा और पूरी पाकिस्तानी टीम अवाक रह गई. IND vs PAK Jalebi Baby singer rubbed salt on Pakistan wounds a lot of fun on national anthem

पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय बजा ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग

जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाने का समय आया तो डीजे से गलती हो गई, क्योंकि टेशर और जेसन डेरुलो का बेहद लोकप्रिय गाना ‘जलेबी बेबी’ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गूंजने लगा. यह गाना लगभग छह सेकंड तक कार्यक्रम स्थल पर गूंजता रहा और उसके बाद ही पाकिस्तान का राष्ट्रगान फिर से बजाया गया. इस पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और अब ‘जलेबी बेबी’ के कलाकार टेशर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया है. टेशन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘एंथम को बिगाड़ने और मेरे लिए इसे बेहद मजेदार दिन बनाने के लिए साउंड मैन को सलाम. दुर्घटनाएं हममें से सबसे अच्छे लोगों के साथ भी होती हैं, भगवान आपका भला करे, चाहे आप जो भी हों.’

टेशन ने शेयर की कई स्टोरीज

इतना ही नहीं, टेशर ने इस घटना का मजाक उड़ाते हुए कई अन्य इंस्टाग्राम स्टोरीज भी शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसका कैप्शन था, ‘जलेबी बेबी हमेशा से ही सही एंथम रहा है.’ इस छोटे से क्लिप में वह जोर से हंसते हुए कहते हैं, ‘जब मैंने कहा था कि जलेबी बेबी एक एंथम है, तो मेरे दिमाग में यह नहीं था.’ सोशल मीडिया पर इस घटना पर मजे लेने वाले टेशन अकेले शख्स नहीं हैं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर खूब चिढ़ाया जा रहा है.

Asia Cup 2025 Screenshot Of Tesher Story
Ind vs pak: ‘जलेबी बेबी’ के सिंगर ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, नेशनल एंथम पर खूब लिए मजे 3

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने 16 ओवर में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 47 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया. इससे पहले, कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को 20 ओवरों में 127/9 पर रोक दिया. अक्षर पटेल ने भी दो विकेट लिए और भारत ने पूरी तरह से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. कुलदीप ने लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ भी यह पुरस्कार जीता था. भारत का अगला मुकाबला ओमान से होगा जबकि पाकिस्तान बुधवार को यूएई से भिड़ेगा. सूर्यकुमार यादव की टीम अगला मैच शुक्रवार, 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

मोहम्मद सिराज को मिला ICC का बड़ा अवार्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता खिताब

IND vs PAK एशिया कप मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं शामिल हुए सलमान अली आगा, हैंडशेक विवाद से मचा बवाल

IND vs PAK मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद, क्या हैं ICC और ACC के नियम? जानिए भारत को सजा मिलेगी या नहीं