Mumbai Pune Heavy Rains: मुंबई में सोमवार को भारी बारिश के कारण महानगर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव होने से यातायात प्रभावित रहा और वाहन रेंगते नजर आए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से सुबह साढ़े आठ बजे जारी किए गए ‘रेड अलर्ट’ में महानगर और आसपास के इलाकों में तीन घंटे तक बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था, लेकिन बाद में बारिश की तीव्रता कम होने पर इसे ‘ऑरेंज अलर्ट’ में बदल दिया गया. मुंबई में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं.
दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों में पटरियों पर जलभराव
रविवार को रातभर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों में पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों ने कई लोकल ट्रेन के 10 से 15 मिनट देरी से चलने की शिकायत की. हालांकि, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के प्रवक्ताओं ने कहा कि कल रात से लगातार बारिश के बावजूद उनकी उपनगरीय सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. आधी रात के आसपास बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ शुरू हुई भारी बारिश सुबह भी जारी रही, जिससे किंग्स सर्कल, लालबाग, वर्ली, दादर, परेल, कुर्ला और अन्य निचले इलाकों में जलभराव हो गया.
आईएमडी ने भारी से बहुत भारी बारिश का लगाया अनुमान
आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जारी किया गया ‘रेड अलर्ट’ केवल सुबह साढ़े 11 बजे तक के लिए ही था. अब ‘रेड अलर्ट’ रायगढ़ जिले तक ही सीमित है, जबकि शेष क्षेत्र को ‘ऑरेंज अलर्ट’ में रखा गया है.’’ स्थानीय अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे के लिए, आईएमडी ने महानगर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर ‘‘भारी से बहुत भारी बारिश’’ के साथ बादल छाए रहने, बादलों की गरज तथा बिजली की चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
मंगलवार और बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना
छत्रपति संभाजीनगर सहित मराठवाड़ा क्षेत्र में भी सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि बुधवार से उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है.
पुणे में भारी बारिश, बाढ़ग्रस्त गांव से 70 लोगों को निकाला गया
महाराष्ट्र में पुणे जिले के एक गांव में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों के जलमग्न होने से सोमवार आधी रात के बाद करीब 70 लोगों को निकाला गया. पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर के लोहेगांव वेधशाला ने सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में 129.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.