Delhi BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत को टक्कर मारने वाली गगनप्रीत गिरफ्तार, FIR में हुए थे चौंकाने वाले खुलासे
BMW Accident inside story: दिल्ली के धौला कुआं में BMW कार को चलाने वालीं गगनप्रीत को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही हिरासत में ले लिया गया. BMW कार के साथ हुए हादसे में वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. होश में आते ही संदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में गगनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए. संदीप कौर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. एफआईआर में बताया गया कि हादसे के बाद भी नवजोत की सांसें चल रही थीं. उनकी जाच बचाई जा सकती थी, लेकिन जानबूझकर रिश्तेदार के अस्पताल में जाने की चक्कर में हादसे की जगह से 19 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित Nulife अस्पताल में नवजोत को दाखिल करवाया, जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Dhaula Kuan (Delhi) BMW accident | Director at Nulife Hospital, GTB Nagar, Dr Shakuntala Kumar says, “Around 2 PM yesterday, a medico-legal case related to a road accident involving a car and a motorcycle was brought to our hospital. First aid was offered, and the police… pic.twitter.com/ha2YyojvFu
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) September 15, 2025
धौला कुआं में कैसे हुआ हादसा
दिल्ली में रविवार दोपहर नवजोत अपनी बाइक पर पत्नी संदीप के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे गए थे. वहां से लौटते समय धौला कुआं इलाके में एक बीएमडब्लू कार ने नवजोत की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पहले डिवाइडर से टकराने के बाद एक बस से टकरा गई. नवजोत सिंह की मां गुरपाल कौर ने बताया कि नवजोत हमेशा कार से घर से निकलता था, बस उसी दिन बाइक पर गुरुद्वारे चला गया. हादसे के बाद से नवजोत के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मेरा बच्चा मुझसे छिन गया, बहू भी मौके पर बेहोश हो गई थी, जिसे अस्पताल में होश आया.
#WATCH | Dhaula Kuan (Delhi) BMW accident | Bitty Singh, sister-in-law of the deceased Navjot Singh, says, “He was like a brother to me. I learned about this yesterday afternoon. Navjot worked in the Ministry of Finance. He represented India at the UN Peace, the IMF, and he had… pic.twitter.com/tHTGa85Uhf
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) September 15, 2025
हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू जब्त, गगनप्रीत अरेस्ट
दुर्घटना में शामिल BMW कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. Nulife अस्पताल में BMW कार चालक गगनप्रीत को भी भर्ती कराया गया था. नवजोत के परिजनों का आरोप है कि BMW चालक की गलत जानकारी के साथ MLC रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. हादसे के समय के वीडियो में साफ दिख रहा है कि BMW कार सड़क पर पलटी हुई है. सड़क के बीच नवजोत की पत्नी गिरी है और BMW के पास नवजोत गिरा है. BMW के पास नवजोत की बाइक गिरी हुई है.
आरोपी गगनप्रीत की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिना चेक किए ये मेडिकल रिपोर्ट तैयार की गई। परीक्षित नाम से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है। BMW कार 3 महीने में expire हो रही है। गाड़ी का नंबर VIP है। अस्पताल से छुट्ट मिलते ही गगनप्रीत को अरेस्ट किया गया है।
समय पर इलाज मिलता तो जिंदा होते नवजोत
बता दें कि BMW कार चला रहीं गगनदीप खुद भी नॉर्थ दिल्ली के अस्पताल में एडमिट थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार को जब्त कर लिया. एफआईआर में दर्ज बयान ने इस हादसे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसे के वक्त नवजोत सिंह की सांसें चल रही थीं और संदीप कौर बार-बार आरोपी दंपति से आग्रह करती रहीं कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जाए. लेकिन बीएमडब्ल्यू चालक महिला और उसके पति ने उन्हें पास के अस्पताल की बजाय जानबूझकर 19 किलोमीटर दूर एक छोटे से अस्पताल में पहुंचाया. अगर पति को समय पर इलाज मिलता तो वे जिंदा होते.