EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या बीच में ही राइज एंड फॉल को अलविदा कहेंगे पवन सिंह? पावर स्टार के इस बयान से मचा बवाल


Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. शो में कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इसके अलावा इस शो का हिस्सा अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी, नूरिन शा, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल हैं. शो से पहला एलिमेनेशन हुआ, जिसमें नूरिन बाहर हो गई. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें लगने लगी कि पावर स्टार बीच में शो छोड़ सकते हैं. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

क्या बीच में राइज एंड फॉल को क्विट करेंगे पवन सिंह?

दरअसल, अशनीर ग्रोवर की ओर से होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 16 कंटेस्टेंट्स से भरे इस शो में पवन सिंह की चर्चा सबसे ज्यादा है. एक एपिसोड के दौरान पवन सिंह ने गुस्से और झुंझलाहट भरे अंदाज में कहा, मुझे आजाद करो यहां से, हो गया. दिखावे के चक्कर में लोग क्या-क्या कर रहा है. उनकी बातों ने बाकी कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर इसका असली मतलब क्या है. फिलहाल शो में वह में बने हुए हैं.

यहां देख सकते हैं दर्शक राइज एंड फॉल

राइज एंड फॉल दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आता है. इसे दर्शक फ्री में देख सकते हैं. जबकि ये रात 10:30 बजे इसे सोनी चैनल पर आता है. शो में खूब सारा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. गेम में दो हिस्सों में टीम बंटी हुई है- पहला वर्कर्स और दूसरा रूलर्स. अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शा वर्कर्स हैं, जबकि कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह रुलर्स हैं.

यह भी पढ़ें- Rise and Fall: ‘राजाजी के दिलवा’ पर पवन सिंह और आकृति नेगी का जबरदस्त परफॉर्मेंस, क्लिप बना इंटरनेट सेंसेशन