Duleep Trophy Final: दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का खिताब सेंट्रल जोन (Central Zone) ने अपने नाम कर लिया है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ जोन (South Zone) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए फाइनल के पांचवें दिन सेंट्रल जोन को जीत के लिए केवल 65 रनों की जरूरत थी. हालांकि टीम ने शुरुआत में चार त्वरित विकेट गंवा दिए, लेकिन अक्षय वाडकर और यश राठौड़ ने संयम दिखाते हुए टीम को विजयी पथ पर पहुंचाया. इस खिताबी जीत के साथ पाटीदार का बतौर कप्तान सुनहरा दौर जारी है.
गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव
सेंट्रल जोन की जीत की असली शुरुआत उनके गेंदबाजों ने पहले दिन ही कर दी थी. साउथ जोन की पहली पारी महज 149 रनों पर सिमट गई. बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय सिंह ने चार विकेट चटकाए, जबकि ऑलराउंडर सारांश जैन ने लगातार तीसरी पारी में पांच विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. साउथ जोन के बल्लेबाज बड़े स्कोर की नींव रखने में नाकाम रहे और इसका फायदा सेंट्रल ने तुरंत उठाया.
यश राठौड़ और पाटीदार की धमाकेदार पारियां
जवाब में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने अपनी बेहतरीन तकनीक और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए 194 रन की मैराथन पारी खेली. वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने भी 101 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों पारियों की बदौलत सेंट्रल जोन ने न सिर्फ बड़ी बढ़त हासिल की बल्कि साउथ जोन पर मानसिक दबाव भी बना दिया.
साउथ जोन की जुझारू वापसी
तीसरे और चौथे दिन साउथ जोन ने हार न मानने का जज्बा दिखाया. टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दमदार खेल दिखाया और पूरी टीम ने मिलकर संघर्ष किया. अंकित शर्मा (99) और आंद्रे सिद्धार्थ (84) ने शानदार पारियां खेलीं और साउथ जोन को बढ़त दिलाई. हालांकि यह बढ़त सीमित थी और सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों के सामने अंततः टिक नहीं पाई.
पाटीदार का सुनहरा कप्तानी दौर
सेंट्रल जोन को खिताबी जीत दिलाकर रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवा दिया. कुछ ही महीनों पहले उन्होंने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाई थी और अब दलीप ट्रॉफी में भी खिताब जीतकर अपने कप्तानी करियर में एक और चमकदार अध्याय जोड़ दिया. सेंट्रल जोन की इस जीत ने साफ कर दिया है कि टीम सही दिशा में है और पाटीदार भारतीय क्रिकेट में एक भरोसेमंद लीडर बनकर उभर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ये पाकिस्तानी टीम नहीं, पोपटवाड़ी है, देखें IND vs PAK मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कैसे लिए मजे
Asia Cup 2025: हाथ न मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत, भारत ने बताई वजह
पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान की हार पर ली चुटकी, बोले- श्रीलंका के खिलाफ मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण