EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी बनी मास्टरमाइंड, अपने ससुराल वालों को फंसाया, मिहिर- तुलसी ने ऐसे किया रिएक्ट



Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 15 September Written Update: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोते-रोते परी घर आती है. तुलसी उसकी हालत देखकर हैरान रह जाती है. परी अपने पति अजय पर मारपीट का आरोप लगाती है. हालांकि परी झूठ बोल रही होती है. उसने ही उसके परिवार पर झूठा आरोप लगाया. परी की वजह से अजय की बहन प्रिया का रिश्ता टूट गया. उसने ही अक्षय को भड़काया, जिसके बाद उसने शादी का प्रप्रोजल ठुकरा गिया. अजय ने परी पर हाथ उठा दिया था, लेकिन वह बीच में रुक गया. परी ये सब का बहाना लेकर अपने घर जाती है.

परी ने अपने ससुराल वालों को फंसाया

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में दिखाया जाएगा कि परी की हालत देखकर तुलसी बहुत गुस्सा हो जाती है. वह अजय का फोन पर बहुत डांटती है. अंगद, ऋतिक, मिहिर, तुलसी और परी अजय के घर जाते हैं. अंगद, अजय का कॉलर पकड़ लेता है और मिहिर भी उसपर अपना गुस्सा निकालता है. वह परी को तकलीफ देने पर उसके ससुराल वालों पर गुस्सा करते हैं. तुलसी कहती है कि उसने अपनी बेटी को ससुराल में तालमेल करना सिखाया है, लेकिन घेरलू हिंसा का सामना करने पर चुप नहीं रहने के लिए कहा है. इंदिरा उनको सबकुछ सच बताती है. इस पर परी खुद को कोसने लगती है. परी कहती है अगर वह अपने ससुराल में रही तो वह खुद को कुछ कर लेगी.

अजय को कोर्ट ले जाने का फैसला करेगी तुलसी

तलुसी अपनी बेटी पर को अपने घर ले जाने का फैसला करती है. इंदिरा उसे रोकती है, लेकिन तुलसी उसकी बात नहीं सुनती. तुलसी और मिहिर, अजय और उसके परिवार के खिलाफ कोर्ट में जाने कै फैसला करते हैं. नोइना ये सब ड्रामा देखती है. दूसरी तरफ वृंदा इस बात से परेशान है कि उसकी मां उसे सुहास से शादी करने के लिए कह रही है. उसे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें.

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी अपने ससुराल में करेगी हंगामा, चलेगी ऐसी चाल की टूटेगा प्रिया का रिश्ता, फिर भी बेचारी बनेगी तुलसी की बेटी

The post Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी बनी मास्टरमाइंड, अपने ससुराल वालों को फंसाया, मिहिर- तुलसी ने ऐसे किया रिएक्ट appeared first on Prabhat Khabar.