Bihar Election Express: समस्तीपुर. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का शनिवार को पहला दिन था. जटमलपुर तीरा चौक, कल्याणपुर चौक व वीरसिंहपुर चौक पर चौराहा कार्यक्रम में क्षेत्र का वास्तविक चेहरा देखने को मिला. इसके साथ ही जनता का मन भी टटोलने का प्रयास हुआ. इसके बाद कुशियारी चौक पर एक निजी स्कूल के बड़े से सभागार में चौपाल सजा. चौपाल में विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व भाकपा माले प्रत्याशी रंजीत राम, भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया विजय शर्मा, भाजपा के मुकेश सिंह, राजद युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने लोगों के सवालों के जवाब दिये.
क्षेत्र में नहीं रहते हैं विधायक
बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि विधानसभा के पांच साल के कार्यकाल में वे 20-25 दिन क्षेत्र में रहकर कार्य किये हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. करुआ डिग्री कॉलेज के मान्यता की अनुशंसा की गयी है. नामापुर में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. शांति नदी पर नया पुल बनाया गया है. बांध पर सड़क बनायी गयी है. हर पंचायत व हर गांव को संपर्क सड़क से जोड़ने का काम किया है. क्षेत्र में अब ऐसी कोई सड़क नहीं बची है, जिसपर काम न हुआ हो.
सड़क और बिजली में हुआ है सुधार
भाजपा के मुकेश सिंह ने कहा कि 2005 से पहले की सरकार ने सड़कों को गड्ढे में तब्दील कर दिया था. नीतीश व मोदी ने बिहार का कायाकल्प किया है. 125 यूनिट बिजली फ्री की है. हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है. पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता विजय शर्मा ने कहा कि कल्याणपुर जूट मिल को विधायक ने व्यक्तिगत पहल कर चालू कराया. कुछ लोग जूट मिल की आड़ में राजनीतिक कर बार-बार बंद कराते हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए पहल करने की मांग की.
गरीबों की बस्ती पर नहीं बनी सड़क
पूर्व भाकपा माले प्रत्याशी रंजीत राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित क्षेत्र है, यहां जो प्रत्याशी जीतकर जाते रहे हैं, उन्होंने महादलित व गरीबों के क्षेत्र को उपेक्षित रखा है. गरीबों की बस्ती में आज तक संपर्क पथ नहीं बना है. क्षेत्र के लोग कोरोना के काल में गांव के डॉक्टरों के भराेसे रहे हैं. जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पांच सौ रुपये देने पड़ते हैं. दाखिल-खारिज में लूट है. जटमलपुर से हायाघाट रोड बहुत संकीर्ण है. लोगों को बहुत परेशानी होती है. जूट मिल हुकुड़-हुकुड़ कर रहा है. मिल के मजदूरों की माली हालत खराब है. राजद युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ पेपर है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पलायन यहां बहुत है.
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा