EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

25 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से सैयारा की तुलना पर अब अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात


Saiyaara: रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई और इसने दुनियाभर में 570 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी सराहा. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अहान और अनीत की फिल्म में की एक्टिंग की जमकर सराहना की. वहीं, जब उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से तुलना की बात आई तो अमीषा ने साफ कहा कि सैयारा का अंदाज और कहानी बिल्कुल अलग है. ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी.

अहान पांडे और अनीत पड्डा के डेब्यू पर अमीषा पटेल ने तारीफ की

जूम से बातचीत में अमीषा पटेल से अहान पांडे और अनीत पड्डा के सफल डेब्यू पर राय पूछी गई. इसपर उन्होंने कहा, “सबसे पहले तो मैं इन्हें बधाई देती हूं, दोनों ने शानदार काम किया है. अब वक्त आ गया है कि इंडस्ट्री को कुछ नए चेहरे मिले, ऐसे कलाकार जो मेहनत से आगे बढ़ें और दर्शकों के दिलों में जगह बनाएं. नए टैलेंट का आना बहुत जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा, “सच कहूं तो सैयारा एक ऐसी फिल्म है जिसे जनरेशन Z ने हर लेवल पर खूब पसंद किया. जबकि कहो ना प्यार है ऐसी फिल्म है जिस पर आज भी 25 साल बाद बात की जाती है. उसकी धुन सुनते ही लोगों को गूजबंप्स आ जाते हैं. लोग आज भी उसका हुक स्टेप और टैग स्टेप करते हैं.”

कहो ना प्यार है से सैयारा की तुलना पर क्या बोलीं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल ने इसपर कहा, “कहो ना प्यार है एक बहुत खुशमिजाज फिल्म थी. इसमें हास्य था, संगीत था, सब कुछ था, डबल रोल भी थे. यह एक आम लोगों की पसंद वाली पूरी तरह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें कोई दुखद पहलू नहीं था. इसलिए आप आम और संतरे की तुलना नहीं कर सकते. मैं सिर्फ खुश हूं कि जनरेशन Z यानी नए दर्शकों को अब ऐसे कलाकार और ऐसी फिल्में मिल रही हैं जिससे वे जुड़ सकें.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara: 570 करोड़ी फिल्म सैयारा का हंसल मेहता ने किया रिव्यू, कहा- आप नजरें हटा ही नहीं सकते