Watch Video : भूकंप के तीसरे झटके का केंद्र असम के सोनितपुर में और बाकी तीन का उदालगुड़ी जिले में था. असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) ने कहा कि उदालगुड़ी में भूकंप के कारण एक छात्रावास की छत ढहने से दो लड़कियां घायल हो गईं. इस बीच एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो नर्स दिख रहीं हैं जो भूकंप के दौरान नवजात शिशुओं को बचाने के लिए दौड़ीं.