EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सदर अस्पताल में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी : स्वास्थ्य मंत्री



लोहरदगा़ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोहरदगा आये और इस दौरान सदर अस्पताल का दौरा किया. उन्हें राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अस्पताल में अव्यवस्था से संबंधित प्रभात खबर में छपी खबर दिखायी और कहा कि व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने सीधे अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कई निर्देश दिये और मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन ने अव्यवस्था बताते हुए रोते हुए कहा कि डॉक्टर नहीं आते और मेरी मां की जान जोखिम में है. इस पर मंत्री ने युवक के कंधे पर हाथ रख कर ढाढ़स बंधाया. मंत्री ने मेडिकल जांच घर के बंद रहने पर भी नाराजगी जतायी और कहा कि रविवार को क्या मरीज नहीं आते हैं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि डॉक्टर हमेशा राउंड पर रहें और मरीजों को डॉक्टर ढूंढने की जरूरत न पड़े. मंत्री ने अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जांच मशीनों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. पुनः निरीक्षण के लिए आयेंगे : उन्होंने कहा कि लोगों का अस्पताल पर विश्वास बनाये रखना जरूरी है और व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित किया जायेगा. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर वे पुनः निरीक्षण के लिए आयेंगे और अस्पताल की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करेंगे. उनकी इस कार्रवाई से मरीज और परिजन थोड़े संतुष्ट दिखे और प्रशासनिक सुधार की उम्मीद जगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सदर अस्पताल में अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी : स्वास्थ्य मंत्री appeared first on Prabhat Khabar.