कुड़ू़ शहरी क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जल्द ही दो प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू होगी. शनिवार को थाना प्रभारी मनोज कुमार ने संभावित स्थलों का निरीक्षण किया और तकनीकी टीम को सभी आवश्यक जानकारी दी. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में अपराध रोकने की तैयारी कर ली गयी है. पिछले दो साल से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी. इसके अलावा, हाल ही में घटित गोलीबारी की घटना के बाद तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार, इंदिरा गांधी चौक और बस स्टैंड में तीनों सड़कों पर हाई पावर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इंदिरा गांधी चौक पर तीन स्थानों पर कैमरे लगेंगे, जबकि बस स्टैंड में कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ, कुड़ू-रांची मुख्य पथ और बाइपास रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कैमरे लगाने की निविदा प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान तुरंत की जा सकेगी और शहरी क्षेत्र में गलत मंसूबे से घूमने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सकेगी. इस पहल से न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि किसी भी घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई तेज और प्रभावी होगी. नागरिकों का मानना है कि यह कदम शहरी क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने और लोगों की चिंता कम करने में सहायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगेगा सीसीटीवी कैमरा appeared first on Prabhat Khabar.