IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई, 7 विकेट से जीत हासिल कर टॉप 4 का दावा पेश किया
IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 7 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 चरण में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान केवल 127 रन ही बना सका. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें कुलदीप यादव (3/18), अक्षर पटेल (2/18) और वरुण चक्रवर्ती (1/24) की स्पिन तिकड़ी ने पाक बल्लेबाजों को जूझने पर मजबूर कर दिया. जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव (47*), अभिषेक शर्मा (31) और तिलक वर्मा (31) की पारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल किया. (India Beat Pakistan by 7 Wickets).
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित किया कि वह किसी भी टीम को दबाव में ला सकते हैं. पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने साइम अय्यूब का विकेट लेकर पाकिस्तान को झटका दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट किया. मगर असली कहर भारतीय स्पिन तिकड़ी ने बरपाया. कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में पाक बल्लेबाजों को उलझाए रखा, अक्षर पटेल ने सटीक लाइन-लेंथ से रन रोक दिए और वरुण चक्रवर्ती ने भी अहम विकेट लिया. इन तीनों ने मिलकर 40 डॉट बॉल फेंकी, जिससे पाक बल्लेबाज दबाव झेल नहीं पाए.
शाहीन अफरीदी की तेज पारी
अगर शाहीन शाह अफरीदी आखिर में 16 गेंदों पर 33 रन नहीं बनाते, तो पाकिस्तान का स्कोर शायद 125 तक भी नहीं पहुंच पाता. अफरीदी ने लंबे शॉट खेलकर टीम को थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके अलावा सिर्फ साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद) ही कुछ देर टिक पाए. बाकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने टिकने का दमखम नहीं दिखा सके और लगातार गलत शॉट्स खेलकर पवेलियन लौट गए.
भारत की ठोस बल्लेबाजी
128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई. टीम ने जल्दी ही दो विकेट खो दिए. लेकिन अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार 31 रन बनाकर टीम को रफ्तार दी. इसके बाद कप्तान सुर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी संभालते हुए 47 रन बनाए. तिलक वर्मा (31*) और बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर बिना किसी परेशानी के लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए साइम अय्यूब सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके.
सुपर-4 में भारत की जगह लगभग पक्की
इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की एकमात्र टीम बन गई है जिसके खाते में दो जीत हैं. इससे उसकी सुपर-4 में जगह लगभग सुनिश्चित हो गई है. सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अब भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा, जो महज औपचारिकता साबित हो सकता है. भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया कि दोनों टीमों के बीच गुणवत्ता का फर्क कितना बड़ा है.
ये भी पढ़ें-
IND W vs AUS W: स्मृति और प्रतिका की पारी पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में दी शिकस्त
IND vs PAK मैच में सूर्यकुमार यादव ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, टॉस के समय किया कुछ ऐसा जिससे पूरा देश खुश
IND W vs AUS W: स्मृति और प्रतिका की पारी पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में दी शिकस्त