EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Durga Puja 2025: झारखंड में दुर्गा पूजा में अश्लील गाना और रात 10 बजे के बाद बजाया डीजे तो गिरेगी गाज


Seraikela Durga Puja 2025: सरायकेला-दुर्गा पूजा-2025 को लेकर सरायकेला थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ यश्मिता सिंह की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा कमेटी अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे. पूजा से पूर्व व पूजा के बाद पंडाल के आस-पास सफाई की बात कही. सभी कमेटी पंडाल में जगह-जगह आपातकालीन संपर्क नंबर चिपका कर रखें. अग्निशामक की भी व्यवस्था रखें.

अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंध : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर संबंधित कमेटी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

बच्चों के पॉकेट में मोबाइल नंबर लिखकर डालें अभिभावक

थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा पंडाल घूमने के दौरान अकसर छोटे बच्चे इधर-उधर भटक जाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक पूजा पंडाल घूमने के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अपना मोबाइल नंबर लिखकर जरूर डाल दें, ताकि ऐसी स्थिति आने पर संपर्क किया जा सके. कहा कि सभी कमेटियों को मूर्ति विसर्जन को लेकर समय का ध्यान रखना आवश्यक है. रात के 10 बजे से पूर्व विसर्जन कर लें तो अच्छा रहेगा. देर होने पर डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

कमेटियों ने रखी समस्याएं

बैठक के दौरान पूजा कमेटियों ने बिजली, पानी व साफ सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के साथ पुलिस बल की तैनाती की मांग की. थाना प्रभारी ने कमेटी की समस्याओं को जल्द दूर किये जाने की बात कही.

सीनी में पेट्रोलिंग की उठी मांग

सीनी के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के विश्वजीत बड़ाइक ने सीनी के रेलवे कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की. कहा कि पुलिस केवल सीनी के मुख्य सड़कों पर ही पेट्रोलिंग करती है. बैठक में पद्मश्री छुटनी महतो, सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, पूर्व नप उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, डॉ चंदन कुमार एवं नगर प्रबंधक सुमित सुमन, जलेश कवि, भोला महांती, सुमित महापात्र, संजय चौधरी, बद्री नारायण दारोगा, खलील अहमद व सुदीप पटनायक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेनें कर दी गयी हैं रद्द, कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, देखें पूरी लिस्ट