Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में प्रतियोगी के तौर पर शामिल हैं. यह शो लगातार सुर्खियों में है और हाल ही में सामने आए प्रोमो ने दर्शकों का ध्यान और खींच लिया है. इस प्रोमो में पावर स्टार पवन सिंह अपनी दिवंगत पत्नी को याद करके भावुक हो जाते हैं. साथ ही काम के दौरान किसी से बढ़ी नजदीकियों पर भी बात करते हैं. आइए बताते हैं सबकुछ.
पहली पत्नी के लिए छलका दर्द
एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुए नए प्रोमो में पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भावुक होते दिखे. उन्होंने बताया कि साल 2014 में उनकी पहली शादी प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के सिर्फ तीन महीने बाद ही पत्नी का निधन हो गया. इस घटना को याद करते हुए अभिनेता ने कहा, “मेरी शादी हुई थी एक लड़की से, उसने तीन महीने में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो देवी थी, जिसको मैंने खो दिया.”
“मैं लव मैरिज नहीं कर सकता”
पवन सिंह ने आगे कहा कि काम के दौरान उनकी जिंदगी में कोई और आई थी, लेकिन परिवार की रजामंदी न होने के कारण रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हमेशा से परिवार की इच्छा का सम्मान करते आए हैं और कभी खुद से लव मैरिज नहीं कर सकते. वह बोले, ‘कुछ साल बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ. जीवन में लगातार काम करते हुए, किसी से नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे. फिर उन्होंने कहीं और बसाया, जब वो जिंदगी बसी, तो उसमें भी धक्क लग गया. वो मामला तलाक पर चल रहा है. ये फैसला मैंने बचपन से ही ठाना था कि जिंदगी वहीं बसेगी, जहां परिवार वाले चाहेंगे. इस चीज का फैसला मैं खुद नहीं कर सकता, मैं लव मैरिज नहीं कर सकता.’
बता दें कि साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की, हालांकि अब यह रिश्ता तलाक की प्रक्रिया में है. वहीं, अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें भी एक समय खूब चर्चा में रहीं.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू की ‘मंगल राशि’ अब यूट्यूब पर, मांगलिक होने से शादी में आई अड़चन, जानें कहां देखें फिल्म