EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुनील शेट्टी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- क्रिकेटरों को दोषी नहीं ठहरा सकते


India-Pakistan Match: दुबई में रविवार रात 8 बजे होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. पहलगाम हमले को मद्देनजर रखते हुए कई राजनीतिक नेताओं और पीड़ितों परिवारों ने इसका बहिष्कार करने की अपील की. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस हंगामे के बीच, सुनील शेट्टी ने अब अपनी राय शेयर की है.

भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच पर क्या बोले सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने दिल्ली में पत्रकारों संग बात करते हुए कहा, “यह एक विश्व खेल संस्था है. उन्हें इन नियमों का पालन करना ही होगा, क्योंकि कई अन्य खेल और कई एथलीट उनमें शामिल हैं. एक भारतीय होने के नाते, मुझे लगता है कि यह हमारा निजी फैसला है, चाहे हम इसे देखना चाहें, चाहे नहीं देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या नहीं.”

सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर्स का किया बचाव

एक्टर ने क्रिकेटरों का बचाव करते हुए कहा, “आप क्रिकेटरों को खेलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि वे खिलाड़ी हैं. उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है. मुझे लगता है कि यह फैसला हमें लेना ही होगा. अगर मैं इसे नहीं देखना चाहूंगा, तो नहीं देखूंगा. आपको तय करना है. बीसीसीआई के हाथ में नहीं है. यह एक विश्व खेल संस्था है और आप किसी को दोष नहीं दे सकते.”

क्यों हो रहा है भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद

इस विवाद की जड़ पहलगाम आतंकी हमला है. जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी. हमले के जवाब में, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले किए गए थे. इस बीच, पाकिस्तान ने भी सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों से जवाब दिया था.

यह भी पढ़ें- Rise and Fall ने बिग बॉस 19 को पछाड़ा… पवन सिंह के आने से बढ़ी TRP, बना नंबर 1 शो, पैसों की हो रही बारिश