Top 5 Movies on Amazon Prime: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं, खासकर उन दर्शकों के लिए जो घर बैठे बेहतरीन सिनेमा का आनंद लेना चाहते हैं. थिएटर की भीड़ और टिकट की झंझट से दूर, अब हर किसी के पास मोबाइल या टीवी पर सिर्फ एक क्लिक में फिल्में देखने का आसान तरीका मौजूद है. अमेजन प्राइम वीडियो इसी दौड़ में आगे निकल चुका है, जहां हर जॉनर की फिल्में आसानी से मिल जाती हैं. एक्शन, ड्रामा, रोमांस से लेकर थ्रिलर और कॉमेडी तक, यहां दर्शकों की हर पसंद का ख्याल रखा जाता है और हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींचता है. आज हम आपको अमेजन प्राइम की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट देंगे, जो इन दिनों सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं.
Coolie – 14 अगस्त 2025
यह एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म है जिसकी कहानी आम आदमी की कोशिश को दिखाती है. फिल्म का मुख्य किरदार बंदरगाह पर काम करने वाला कुली है, जो गरीबी और संघर्ष के बीच अपनी ईमानदारी बनाए रखता है. उसकी दुनिया तब बदल जाती है जब अपराधी गिरोह शहर में तस्करी और भ्रष्टाचार फैलाने लगते हैं. कुली इस अंधेरे खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहता, लेकिन हालात उसे सीधे मुकाबले में ला खड़ा करते हैं.
Maalik – 11 जुलाई 2025
सत्ता, राजनीति और अपराध की दुनिया पर बनी यह एक गहरी कहानी है. इसमें एक युवा किसान का संघर्ष दिखाया गया है, जो अन्याय और जमीन हड़पने वालों के खिलाफ खड़ा होता है. अपने पिता की हत्या का बदला लेने की कसम खाकर वह अपराधियों को चुनौती देता है. धीरे-धीरे उसका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है और वह “मालिक” कहलाने लगता है. लेकिन इस सफर में उसे समझ आता है कि अपराध का रास्ता कितना खतरनाक होता है.
Paradha – 22 अगस्त 2025
यह एक महिला-प्रधान कहानी है जो पुरानी परंपराओं और सामाजिक सोच पर सवाल उठाती है. इसमें एक गांव दिखाया गया है जहां औरतों को हमेशा घूंघट में रहने की परंपरा निभानी पड़ती है. फिल्म की नायिका इस परंपरा का पालन करती है, लेकिन एक दिन उसका घूंघट हट जाता है और उसकी तस्वीर अखबार में छप जाती है. इसके बाद गांव वाले उसे दोषी ठहराते हैं और उसकी शादी टूट जाती है. समाज के तानों और आरोपों के बावजूद वह हार नहीं मानती.
Bakasura Restaurant – 8 अगस्त 2025
यह हॉरर कॉमेडी है जो पांच दोस्तों के सपनों और मुश्किलों को जोड़ती है. ये सभी दोस्त मिलकर अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी उनकी राह में बाधा बनती है. पैसा जुटाने के लिए वे एक यूट्यूब चैनल बनाते हैं और रोमांचक वीडियो शूट करने निकल पड़ते हैं. इसी दौरान वे एक भूतिया हवेली में पहुंचते हैं, जहां उन्हें एक अजीब किताब मिलती है. उस किताब से अनजाने में एक भूखा भूत जाग जाता है, जो उन्हें डर और हंसी दोनों का अनुभव कराता है.
Kannappa – 27 जून 2025
यह फिल्म एक भक्ति और त्याग की गाथा है, जो भगवान शिव के भक्त कनप्पा की कथा पर है. कहानी एक आदिवासी युवक की है, जो शुरू में देवताओं को नहीं मानता और शिकार में ही अपना जीवन देखता है. लेकिन समय के साथ उसकी सोच बदलती है और वह भगवान शिव की भक्ति में डूब जाता है. उसका समर्पण इतना गहरा हो जाता है कि वह शिवलिंग की पूजा करते समय अपनी आंखें तक चढ़ा देता है. उसका यह त्याग उसे सच्चा भक्त बना देता है.
ये भी पढ़ें: Heer Express Trailer: परिवार, दोस्ती और रोमांस से भरपूर निकल पड़ी ‘हीर एक्सप्रेस’, हर सीन में मिलेगा हंसी का तगड़ा पिटारा
ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस में आया तेजा सज्जा की मिराई का तूफान, 2 दिनों में ही बटोर लिए इतने करोड़