Russia Onyx Missile: विश्व राजनीति में बढ़ते तनाव के बीच, रूस ने शनिवार को अपनी अपग्रेडेड Onyx क्रूज मिसाइल का सफल टेस्ट किया. इस मिसाइल को Pacific Fleet ने Bastion सिस्टम से लॉन्च किया और 350 किलोमीटर दूर Paramushir, Kuril Islands में लक्ष्य को सटीक रूप से भेद दिया. यह मिसाइल लंबे समय से रूस के हथियार भंडार में है, लेकिन हाल के वर्षों में इसका प्रयोग बेहद सीमित रहा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस टेस्ट और अपग्रेड से यह संकेत मिलता है कि रूस अब इस मिसाइल को लंबी दूरी के टारगेट्स के लिए पूरी तरह तैयार कर रहा है.
Russia Onyx Missile: जानिए क्यों है खतरनाक
P-800 Onyx को दुनिया की सबसे खतरनाक क्रूज मिसाइलों में गिना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है multi-platform क्षमता, यानी इसे जमीन, जहाज, सबमरीन या एयरक्राफ्ट से लॉन्च किया जा सकता है. रूस ने अब तक लंबी दूरी के हमलों में एयर लॉन्च की गई Kh-101 और सी-लॉन्च की गई Calibre मिसाइलों का ज्यादा इस्तेमाल किया है, लेकिन Onyx का उपयोग अब तक बेहद सीमित रहा. इसकी supersonic गति और कठिन टारगेट्स को भेदने की क्षमता इसे युद्धभूमि में बेहद खतरनाक बनाती है.
पढ़ें: 10000 डॉलर का रूसी ड्रोन चीर गया NATO के 400000 डॉलर की महंगी मिसाइल कवच, रक्षा क्षेत्र में मचा हड़कंप!
भारत का BrahMos और Onyx का कनेक्शन
Onyx और भारत की BrahMos मिसाइल के बीच गहरा तकनीकी संबंध है. दरअसल, BrahMos, Onyx का डेरीवेटिव है. हाल ही में लॉन्च की गई BrahMos-Extended Range (ER) Land Attack Cruise Missile ने अपनी रेंज 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर कर ली है. Onyx की तरह, BrahMos भी anti-ship मिशन और hard target destruction में सक्षम है. विशेषज्ञों का मानना है कि Kinjal Hypersonic Missile के बाद, Onyx सबसे खतरनाक क्रूज मिसाइल है, और इसका प्रदर्शन भारत के लिए सीखने का अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया हिंद-प्रशांत में मचाएगा तूफान! 8 बिलियन डॉलर में बनेगा न्यूक्लियर सबमरीन का किला, AUKUS का पावर पैक तैयार
भारत के लिए रणनीतिक सबक
रूस द्वारा Onyx मिसाइल का प्रयोग भारत के लिए गैर-संपर्क गतिरोध युद्ध में महत्वपूर्ण सबक पेश करता है. अगर भारत अपनी BrahMos मिसाइल में प्रभावी सर्विलांस और टारगेटिंग प्रणाली लागू करे, तो इसे दुश्मन के पीछे छिपे टारगेट्स पर सटीक हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह रणनीति आधुनिक युद्ध में दूर से हमला करने और खुद को सुरक्षित रखने की क्षमता देती है.
रूस ने Bastion सिस्टम से 350 km दूर लक्ष्य को भेदते हुए अपग्रेडेड Onyx टेस्ट किया. P-800 Onyx एक बहु-प्लेटफॉर्म, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. भारत की BrahMos, Onyx की बहन मिसाइल है. विशेषज्ञों के अनुसार, Onyx के प्रदर्शन से भारत को गैर-संपर्क गतिरोध रणनीति में रणनीतिक सीख मिल सकती है.