Mohammed Shami: भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि उनके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे, लेकिन उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया, क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. रजत शर्मा के साथ आप की अदालत के एपिसोड में अपने बारे में बात करते हुए, भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ‘ये ख्याल मन में आया, लेकिन हुआ नहीं, भगवान का शुक्र है, नहीं तो वर्ल्ड कप मिस कर जाता.. मेरे मन में ख्याल आया कि अपनी जिंदगी खत्म कर लूं, लेकिन फिर मैंने फैसला किया, ये गेम, जिसने मुझे इतना नाम दिया, मैं ये सब भूलकर (मृत्यु के लिए) क्यों कूद जाऊँ? मैंने प्यार और स्नेह के बारे में सोचा. फिर मैंने फैसला किया, इसे भूल जाओ और अपने खेल पर ध्यान दो.’
हसीन जहां को शमी देंगे 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता
इस साल जुलाई में, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को 4 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था. हसीन जहां को 1.50 लाख रुपये प्रति माह, जबकि बेटी को 2.50 लाख रुपये प्रति माह देने होंगे. पूर्व मॉडल हसीन ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी. दंपति की 2015 में एक बेटी हुई. मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 में अलग हो गए थे, जब हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि घरेलू हिंसा वाली बात साबित नहीं हो पाई और दोनों का तलाक आपसी रजामंदी से हो गया.
जितने मुझपर उतने आतंकवादी पर भी नहीं लगते आरोप
घरेलू हिंसा के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कही गई अपमानजनक बातों के बारे में पूछे जाने पर, शमी ने जवाब दिया, ‘बुरी बातें कही जाती हैं, लेकिन आजकल ऐसी बातें भी कही जाती हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है… मुझे सबसे ज्यादा इसी बात से डर लगता है. कल मैं एक तस्वीर देख रहा था, और मुझे पता ही नहीं चला कि मैंने उसे कब खींच लिया था. पिछले 6-7 सालों में मुझ पर जितने आरोप लगे हैं, शायद किसी आतंकवादी पर भी इतने आरोप न लगे हों. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.’ 2018 में, हसीन जहां ने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने अलीपुर कोर्ट में एक याचिका दायर कर शमी और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
हसीन जहां ने 7 लाख रुपये महीना मांगा था गुजारा भत्ता
हसीन जहां ने परिवार के भरण-पोषण के लिए तेज गेंदबाज से 7 लाख रुपये प्रति माह की मांग की थी. शमी ने आखिरी बार 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. वह मैच इस तेज गेंदबाज के लिए यादगार नहीं रहा था, क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन ओवरों में 48 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे. 2025 का आईपीएल सीजन शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने नौ मैचों में छह विकेट लिए. वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में भारत की हाई-प्रोफाइल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए और सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया. मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेला है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर है शमी
उस चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में, शमी जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे. वह भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट लिए, उनके साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी थे, जिन्होंने सिर्फ तीन मैचों में इतने ही विकेट लिए. शमी के प्रयासों की बदौलत भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट क्रिकेट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेला था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: अगर भारत ने IND vs PAK मैच बॉयकॉट करने का फैसला किया, तो क्या होगा?
सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ करेंगे शुभमन गिल, ‘डेब्यू मैच’ में प्रिंस के पास बदला लेने का मौका
Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल