Jolly LLB 3 vs AJEY: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल जल्द ही “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” फिल्म में नजर आने वाले हैं. मूवी 19 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है. इसकी टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की “जॉली एलएलबी 3” संग होगी. अब परेश रावल ने इसपर रिएक्ट किया.
जॉली एलएलबी 3 और अजेय की बॉक्स ऑफिस टक्कर पर क्या बोले परेश रावल
परेश रावल ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जॉली एलएलबी 3 संग अजेय के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात की. उन्होंने कहा, “सब हमारे ही लोग हैं… सबकी पिक्चर चलें.” एक्टर ने अनुराग कश्यप की निशानची को भी शुभकामनाएं दी. ये मूवी भी उसकी दिन यानी 19 सितंबर को ही रिलीज हो रही है. इससे दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं.
अक्षय कुमार और परेश रावल ने इन फिल्मों में साथ किया काम
अक्षय कुमार और परेश रावल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जिनमें राजीव राय की एक्शन थ्रिलर मोहरा, विपुल शाह की आंखें, एतराज, विक्रम भट्ट की कॉमेडी आवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल,हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, भूल भुलैया, वेलकम, दे दना दन, ओह माय गॉड और सरफिरा शामिल हैं.
अजेय के बारे में
रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित और रितु मेंगी की ओर से निर्मित, अजेय को दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखा है और म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है. फोटोग्राफी के निर्देशक विष्णु राव हैं, प्रोडक्शन डिजाइनर उदय प्रकाश सिंह हैं. परेश रावल के अलावा दिनेश लाल यादव और अजय मेंगी है.
यह भी पढ़ें- Rise and Fall ने बिग बॉस 19 को पछाड़ा… पवन सिंह के आने से बढ़ी TRP, बना नंबर 1 शो, पैसों की हो रही बारिश