Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ जीत- सूर्या का बर्थडे गिफ्ट, 30 की उम्र में डेब्यू करने वाले स्काई के क्रिकेट करियर पर एक नजर
Happy Birthday Suryakumar Yadav: भारतीय T20I कप्तान और शॉर्ट-फॉर्मेट सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव रविवार, 14 सितंबर को 35 साल के हो गए. आज का दिन सूर्या के लिए बेहद खास होने वाला है. भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मे भिड़ने वाली है. ऐसे में जन्मदिन पर इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो और टीम इंडिया जीत का स्वाद चखे. ‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) से तुलना की जाने वाली उनकी शॉट खेलने की शैली, बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनका संयम और निडरता, और उनके नाम दर्ज कई उपलब्धियां उन्हें आधुनिक टी20 क्रिकेट के जादूगरों में से एक बनाती हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं. 30 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार इस बात का सबूत हैं कि मेहनत का फल जरूर मिलता है. सूर्या का यह मैच कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा, ऐसे में उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी. बर्थडे कि दिन सूर्या के करियर पर एक नजर डालते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से उन्होंने अपना आईपीएल सफर शुरू किया. जहां वे 2014-17 के बीच लोअर-ऑर्डर हिटर के तौर पर खेले. 2017 में उन्हें केकेआर ने रिलीज होने कर दिया, जिसके बाद वे मुंबई इंडियंस (MI) के साथ शानदार सीजनों का सफर पूरा किया और आज तक टीम में हैं. इसी टीम के साथ उन्हें भारतीय टीम की जर्सी पहनने का सपना पूरा हुआ. और उनके करियर की क्या शानदार शुरुआत रही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जॉफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर लगाया गया उनका छक्का लगाकर उन्होंने अपना आत्मविश्वास और आक्रामक बल्लेबाजी का इशारा कर दिया था.
भारत के T20I सुपरस्टार
T20I सूर्यकुमार का सबसे सफल फॉर्मेट है. उन्होंने 80 पारियों में 2,605 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.30 और स्ट्राइक रेट 167.30 का रहा है. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है. वे भारत के ऑल-टाइम तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने लगातार दो साल (2022 और 2023) ICC पुरुष T20I प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. साल 2022 में वे एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन (1,164 रन) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. इसी साल उन्होंने 31 मैचों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल थे. यह T20I इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में किसी बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
टी20 विश्व कप 2024 के सुपर स्टार
सूर्यकुमार 2024 में T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने डेविड मिलर का कैच पकड़ा था, जिससे दक्षिण अफ्रीका 177 रनों के लक्ष्य से सात रन पीछे रह गया और भारत ने 13 साल बाद कोई आईसीसी विश्वकप जीता. इस टूर्नामेंट में वे भारत के दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर और कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे, 8 मैचों में 199 रन बनाए (औसत 28.42, स्ट्राइक रेट 135.37), जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
T20 वर्ल्ड कप में उनका कुल रिकॉर्ड 18 मैचों की 17 पारियों में 480 रन (औसत 40.00, स्ट्राइक रेट 158.94) है. इसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 है. 2022 के अपने डेब्यू वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया) में उन्होंने 239 रन (औसत 59.75, स्ट्राइक रेट 189.68) बनाए और तीन अर्धशतक जमाए. वे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे.
T20I में उनके नाम 16 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हैं, जो विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं और कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर. पिछले साल से भारत की T20I कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने टीम को 16 में से 13 मैच जिताए हैं, सिर्फ दो हारे और एक टाई रहा. अब पाकिस्तान के खिलाफ उनसे इसी आंकड़े को और मजबूत करने की आस रहेगी.
सूर्यकुमार यादव आईपीएल सुपरस्टार
आईपीएल इतिहास में सूर्यकुमार 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 166 मैचों में 4,311 रन (औसत 35.04, स्ट्राइक रेट 148+) बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. 2025 मुंबई इंडियंस के लिए उनका सबसे शानदार सीजन रहा, जब उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए. उन्होंने लगातार 16 मैचों में 25+ रन बनाए, जो T20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. MI के लिए उन्होंने कुल 3,703 रन (औसत 38.57, स्ट्राइक रेट 151+) बनाए हैं. इसमें दो शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं.
वे रोहित शर्मा (5,876 रन) के बाद MI के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके योगदान से MI ने 2019 और 2020 में दो बार आईपीएल खिताब जीता. वहीं KKR के लिए उन्होंने 54 मैचों की 41 पारियों में 608 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. इसी टीम के साथ उन्होंने 2014 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता.
कुल मिलाकर सूर्यकुमार ने 326 T20 मैच खेले हैं और 8,627 रन (औसत 35.50, स्ट्राइक रेट 153+) बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है.
अन्य फॉर्मेट में सूर्यकुमार
उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट खेला है, जिसमें केवल आठ रन बनाए. वहीं वनडे में उनका रिकॉर्ड 37 मैचों की 35 पारियों में 773 रन (औसत 25.76, स्ट्राइक रेट 105.02) का है, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वे 2023 एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा रहे और उसी साल भारत के साथ घरेलू वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उपविजेता रहे.
ये भी पढ़ें:-
सुपर जाएंट्स ने बदल दिया कप्तान, 7 गुना नीलामी में खरीदकर एडेन मार्करम को सौंप दी कमान
Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसा होगा दुबई की पिच और मौसम का मिजाज, प्लेइंग XI में इनको मिलेगा मौका!
IND vs PAK मैच से पहले चोट से तड़प उठे शुभमन गिल, क्या खेल पाएंगे महामुकाबला?