Battle Of Galwan में सलमान खान संग काम करने पर चित्रांगदा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके फैंसे ने मुझे स्वीकार कर लिया
Battle Of Galwan: सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग भाईजान लेह में कर रहे हैं. मूवी में वह एक फौजी के किरदार में दिखेंगे. हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक मेकर्स ने रिवील किया था. इस लुक में वह काफी हैंडसम और जबरदस्त लगे थे. फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. पहली बार चित्रांगदा, सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. सलमान के साथ काम करने पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान संग काम करने पर चित्रांगदा सिंह ने कही ये बात
चित्रांगदा सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सलमान खान संग अपनी जोड़ी को लेकर कहा, “सच कहूं तो जब मैं फिल्म में शामिल हुई थी तो थोड़ी नर्वस थी. वजह यह है कि सलमान के इतने बड़े फैन फॉलोइंग हैं और हमेशा उनकी तरफ बहुत ध्यान जाता है. इसलिए उनके काम के बारे में उनके फैंस की प्रतिक्रिया बहुत सुनने को मिलती है. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे अपने हीरो अपने सलमान के साथ स्वीकार कर लिया. अब तक सब कुछ अच्छा रहा है, यह देखकर मैं खुश हूं.”
चित्रांगदा सिंह ने बैटल ऑफ गलवान को लेकर कहा ये
फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर काम करते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा, “जाहिर है इस फिल्म पर काफी तैयारी हुई है क्योंकि यह बैटल ऑफ गलवान पर आधारित है. लेकिन यह सिर्फ लड़ाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सैनिकों की भावनात्मक जिंदगी को भी दिखाती है उन्हें पति और पिता के रूप में, बेटों के रूप में. यह उनके व्यक्तिगत जीवन की कहानी है.”
हाउसफुल 5 में नजर आई थी चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, डिनो मोरिया, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर सहित 17 एक्टर्स ने काम किया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: बागी 4 ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की टॉप 8 हिट फिल्मों में शामिलयह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: द बंगाल फाइल्स हुई फ्लॉप, इस नयी फिल्म के सामने टेके घुटने, कलेक्शन चौंकाने वाला