EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs PAK मैच से पहले चोट से तड़प उठे शुभमन गिल, क्या खेल पाएंगे महामुकाबला?


Asia Cup 2025 IND vs PAK Shubman Gill: एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस हाई-वोल्टेज मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. 26 वर्षीय गिल नेट्स में बल्लेबाजी करते समय गेंद लगते ही दर्द से तड़प उठे और उनके हाथ से बल्ला छूट गया. गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी थी. फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और गिल को ड्रेसिंग रूम ले जाया गया. दर्द में गिल आइस बॉक्स पर बैठे नजर आए, जिससे टीम प्रबंधन और फैंस की चिंता और बढ़ गई.

क्या खेल पाएंगे गिल पाकिस्तान के खिलाफ?

चोटिल होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी गिल का हालचाल लिया. वहीं, उनके करीबी साथी अभिषेक शर्मा पूरे समय उनके साथ रहे और यहां तक कि उनके लिए पानी की बोतल तक खोली. लेकिन राहत की बात यह रही कि गिल ज्यादा देर बादल में नहीं रहे. कुछ ही मिनटों में वह फिर से नेट्स पर लौटे और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी डटकर सामना किया. अभ्यास खत्म होने के बाद उन्होंने अभिषेक शर्मा के पिता से भी मुलाकात की और मुस्कुराते हुए ड्रेसिंग रूम लौट गए.

भारत की उम्मीदें गिल और अभिषेक पर टिकीं

गिल के दोबारा अभ्यास करने के बाद अब टीम इंडिया को पूरी उम्मीद है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले में फिट रहेंगे. गिल का टॉप ऑर्डर में होना भारत की बल्लेबाजी मजबूती के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है. भारत के पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने भी मैच की शुरुआत छक्के से की थी. यूएई के खिलाफ दोनों ने मिलकर मात्र 23 गेंद में 48 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत को इसी तरह की उम्मीद होगी. दोनों ही खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू भी होगा. यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर होने वाला यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स के टीवी और सोनी लिव एप के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देखा जा सकता है.  

भारत पाकिस्तान का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान एक साल के बाद इस फॉर्मेट में आमने सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 10 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को 6 मैचों में सफलता मिली है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे. अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 1 मैच अपने नाम किया है. वहीं ओवरऑल टी20 मुकाबलों की बात करें, तो 13 बार दोनों टीमें आमने-सामने आईं हैं, जिसमें भारत ने 10 बार तो पाकिस्तान केवल 3 मैच जीत पाया है. ऐसे में भारत का पलड़ा ही भारी लग रहा है. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम.

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK मैच में अर्शदीप को नहीं मिलेगा मौका, ये तीन खिलाड़ी बनेंगे ‘तुरुप का इक्का’, कोच ने कर दिया साफ

लाइफ की सबसे बड़ी गलती…, मोहम्मद शमी ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, खोल दिए दिल के सारे राज

Davis Cup: भारत ने रचा इतिहास, 32 साल बाद टेनिस में हासिल किया ये बड़ा मुकाम