Patna Metro: पटना मेट्रो सेवा को शुरू करने की तैयारी तेजी से चल रही है. इस कड़ी में कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम की हरी झंडी मिलने के बाद पटना मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा. जानकारी मिली है कि यह टीम 16 और 17 सितंबर को सुरक्षा की जांच करेगी.
ओके रिपोर्ट के बाद फाइनल होगी उद्घाटन की तारीख
इस दौरान सभी तकनीकी मानकों पर खरा उतरने के बाद ओके रिपोर्ट जमा दिया जाएगा. उसके बाद उद्घाटन की तारीख निर्धारित की जाएगी. यह सेफ्टी टीम मेट्रो मार्ग के साथ ही स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की भी जांच करेगी. सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद ही मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जबकि अगर किसी तरह की खामी मिलती है तो उसे सुधार करने का निर्देश दिया जाएगा.
इसी महीने के अंत तक उद्घाटन की तैयारी
बता दें कि इससे पहले पटना मेट्रो की टीम ने शनिवार को अन्य तकनीकी जांच टीम के साथ डिपो का निरीक्षण किया है. इस दौरान परिचालन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया है. मेट्रो के उद्घाटन का लक्ष्य इसी महीने के अंत तक का बनाया गया है. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक दुर्गापूजा से आम जनता को समर्पित करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी 4.50 किमी में परिचालन की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार अभी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक करीब 4.50 किमी मेट्रो के परिचालन की तैयारी चल रही है. इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. मेट्रो को एक फेरा पूरा करने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा और अभी इसका ट्रायल जारी है.
पूरा हुआ यह ट्रायल
अभी तक डिपो से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड ट्रैक पर परिचालन, पटरियों पर मेट्रो ट्रेन के प्रदर्शन और सुरक्षा, मेट्रो को शक्ति प्रदान करने वाली विद्युत प्रणालियों का सत्यापन, पटरियों के स्थिरता और समग्र सुरक्षा, सिस्टम इंटीग्रेशन टेस्ट और डायनेमिक ट्रायल पूरा कर लिया गया है. बाकी अन्य तकनीकी ट्रायल जारी है.
इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर नहीं होगी टिकट की परेशानी, दिल्ली से बिहार के इस स्टेशन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन