Latest Bichiya Designs: स्टाइलिश बिछिया पहनना चाहती हैं.देखें सिल्वर, ऑक्सिडाइज्ड, गोल्ड प्लेटेड और फ्लोरल बिछिया के ट्रेंडी डिजाइन और पाएं स्टाइलिश लुक बिना ज्यादा खर्च किए.
Latest Bichiya Designs: बिछिया सिर्फ एक आभूषण नहीं बल्कि हर शादीशुदा महिला के श्रृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा है.पहले जहां बिछिया सिर्फ चांदी की साधारण डिजाइनों में मिलती थी वहीं अब मार्केट में ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइनों की भरमार है. खास बात यह है कि अब आपको महंगी बिछिया जैसा लुक पाने के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. इन लेटेस्ट और बजट-फ्रेंडली बिछिया डिजाइनों से आप हर मौके पर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं.

सिंपल सिल्वर बिछिया : यह सबसे क्लासिक और पारंपरिक डिजाइन है. ये बिछिया हल्की होती हैं और रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं. ये आसानी से बजट में मिल जाती हैं.

स्टोन स्टडेड बिछिया : इनमें छोटे-छोटे रंगीन स्टोन्स या डायमंड-लुक वाले स्टोन्स लगे होते हैं.ये पार्टी और फेस्टिव लुक के लिए सबसे अच्छे हैं. देखने में ये महंगी लगती हैं लेकिन ये बजट में आसानी से मिल जाती हैं.

ऑक्सिडाइज्ड बिछिया: आजकल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बहुत ट्रेंड में है. इन बिछियाओं में खूबसूरत नक्काशी और अनोखे डिजाइन होते हैं. ये कैज़ुअल और इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ परफेक्ट मैच होती हैं.

फ्लोरल डिजइान बिछिया: फूलों के डिजाइन वाली बिछिया हमेशा से ही एवरग्रीन रही है. ये शादी या खास मौकों पर पहनने के लिए बहुत अच्छी हैं. ये आपके पैरों को बहुत ही एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देती हैं.

एडजस्टेबल बिछिया: ये बिछिया आपके पैर के हिसाब से एडजस्ट हो जाती हैं जिससे साइज की दिक्कत नहीं होती.ये बहुत ही प्रैक्टिकल और आरामदायक डिजाइन हैं और रोजाना इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हैं.

Also Read : Latest Silver Ring Design: हर आउटफिट के लिए परफेक्ट स्टाइलिश रिंग्स
Also Read : Latest Bichiya Designs: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बदल देंगे आपका पूरा लुक