Virat Kohli: विराट कोहली ने 2024 का टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इतना ही नहीं, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. वह फिलहाल भारत के लिए केवल वनडे ही खेल रहे हैं. कई फैंस इस सुपरस्टार बल्लेबाज के खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने से निराश हैं. अब, प्रशंसकों की इस लंबी सूची में एक और चौंकाने वाला नाम जुड़ गया है. यह नाम और कोई नहीं बल्कि तालिबान नेता अनस हक्कानी का है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से एक साथ ही संन्यास लिया. हालांकि हक्कानी का मानना है कि रोहित का संन्यास ठीक है, लेकिन कोहली को और खेलना चाहिए. Virat Kohli should play till age of 50 Taliban leader Anas Haqqani spoke VIDEO
हक्कानी ने मीडिया पर मढ़ा दोष
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट के एक एपिसोड में, तालिबान नेता अनस हक्कानी ने कहा कि रोहित का संन्यास लेना जायज था, लेकिन वह कोहली के संन्यास लेने के फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने कोहली से 50 साल की उम्र तक खेलने का अनुरोध भी किया. हक्कानी ने कहा, ‘रोहित का टेस्ट से संन्यास लेना जायज था. मुझे कोहली के संन्यास के पीछे की वजह नहीं पता. दुनिया भर में बहुत कम लोग इतने अनोखे होते हैं. मैं चाहता हूं कि वह 50 साल तक खेलें.’ हक्कानी ने यहां तक दावा किया कि शायद कोहली ने इसलिए संन्यास लिया क्योंकि वह भारतीय मीडिया से परेशान थे, हालांकि उनके पास अभी भी समय था.
तालिबान नेता ने आगे कहा, ‘शायद वह भारत के मीडिया से चिढ़ गए थे. उनके पास अभी भी समय था. आप देख सकते हैं कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों के आंकड़े का पीछा कर रहे हैं.’ हक्कानी की टिप्पणियां कोहली के विश्वभर में प्रभाव को दर्शाती हैं, जो राजनीतिक और सांस्कृतिक सीमाओं से परे है. आधुनिक समय के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले कोहली ने मई में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. फैंस अब भी कोहली को मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं. ऐसी उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया वनडे दौरे पर टीम के साथ होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आएंगे कोहली और रोहित
भारत अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलेगा, जहांवह सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा. इसमें टी20 सीरीज और तीन वनडे मैच शामिल हैं. पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली भी नजर आएंगे. रोहित शर्मा भी इस मैच में वापसी करेंगे. ऐसी भी खबरें हैं कि कोहली और रोहित सितंबर-अक्टूबर में कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले तीन लिस्ट ए मैचों में भारत ए की ओर से खेल सकते हैं. रोहित और कोहली दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. बीसीसीआई ने जो नया ब्रोंको टेस्ट लाया है, दोनों उसमें भी पास हो गए हैं.
ये भी पढ़े…
Asia Cup: हाई सिक्योरिटी के बीच होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल
IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड की नहीं है कोई चिंता, बल्ले से लगातार गर्दा उड़ा रहा ये बल्लेबाज