सिसई. सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर गांव स्थित प्रस्तावित कुड़ुख उवि में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की सच्ची संपत्ति हैं. वे आनेवाली पीढ़ी को न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि जीवन के संस्कार, नैतिकता व समाजसेवा की दिशा प्रदान करते हैं. किसी भी समाज व देश की प्रगति में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. आज देश के हर कोने में शिक्षा का प्रसार हो रहा है. लेकिन मातृभाषा में शिक्षा का महत्व और गहरा है. प्रस्तावित कुड़ुख विद्यालय का सपना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय को शीघ्र पूर्ण रूप से संचालित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके. सांसद ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदली जा सकती है और शिक्षक इस परिवर्तन के सबसे बड़े वाहक हैं. इस दौरान उन्होंने लोगो से नशापान, अंधविश्वास जैसी कुरीतियों से दूर रहने व बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील की. कार्यक्रम में सांसद ने मैट्रिक टॉपर छात्र सतीश उरांव, सीताराम उरांव, एचएम सुकरू उरांव समेत सभी शिक्षक व शिक्षा समिति के लोगों को सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों ने कुड़ुख भाषा में गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और शिक्षकों का आभार जताया. मौके पर जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, गंदूर उरांव, बिरसा पहान, भोजा टाना भगत, जगजीवन टाना भगत, दशरथ टाना भगत, एतवा पुजार, जय सरना भगत, अनुष्का किंडो, सुशील उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है