EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार, खिलाड़ियों को कोच गौतम गंभीर की खास सलाह



Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच के बहिष्कार की मांग के बीच भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रेयान टेन डोएशे ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की ‘क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने’ की सलाह का समर्थन करते हुए कहा कि यह काफी भावनात्मक मुद्दा है और टीम को बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंध खत्म करने की मांग उठ रही है. ऐसे मौके पर आमतौर पर टीम के मुख्य कोच संवाददाता सम्मेलन में आते हैं, लेकिन इस बार गौतम गंभीर के बजाय जूनियर कोच डोएशे को भेजा गया, क्योंकि बोर्ड को यह डर था कि गंभीर से इस मुद्दे पर उनके पुराने रुख के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं. Asia Cup Boycott India vs Pakistan match coach Gautam Gambhir special advice to players

केवल खेल पर ध्यान केंद्रित करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम में महत्वपूर्ण पद संभालने वाले नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर डोएशे ने कहा, ‘यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. खिलाड़ी जनता की भावनाओं को महसूस करते हैं. हमने टीम की बैठकों में इस पर चर्चा की है. खिलाड़ी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं और हम सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.’ डोएशे ने कहा, ‘हमारी सोच खेल को राजनीति से अलग रखने की है. मैं भावनाओं को समझता हूं लेकिन हम बीसीसीआई और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हमें इसका अंदेशा था और यह निराशाजनक है. मुख्य कोच गौतम गंभीर का संदेश है कि उन चीजों पर ध्यान न दें जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. उनका संदेश है कि केवल क्रिकेट पर ध्यान दें.’

पाकिस्तान के खिलाफ पहले बयान दे चुके हैं गंभीर

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले गंभीर ने खुद भी काफी कड़ा रुख अपनाया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद नयी दिल्ली में ‘एबीपी’ के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ‘मेरा निजी जवाब बिल्कुल नहीं है. जब तक यह सब (सीमा पार आतंकवाद) बंद नहीं होता, भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए. आखिरकार यह सरकार का फैसला है कि हम उनके साथ खेलें या नहीं. …कोई भी क्रिकेट मैच, बॉलीवुड फिल्म या कोई भी अन्य बातचीत भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.’

दोनों टीम इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

ये भी पढ़े…

Asia Cup: हाई सिक्योरिटी के बीच होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल

IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड की नहीं है कोई चिंता, बल्ले से लगातार गर्दा उड़ा रहा ये बल्लेबाज

Video: विराट कोहली को 50 साल तक खेलना चाहिए, तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने कही दिल की बात