Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September Written Episodes: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज रात के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अरमान बेचैन होता जा रहा है, उसे समझ नहीं आ रहा कि डॉक्टर अभीरा की हालत के बारे में बताने में इतनी देर क्यों कर रहे हैं. कावेरी उसे शांत करने की कोशिश करती है. तभी डॉक्टर आते हैं और कहते हैं कि अभीरा अभी गहरे सदमे में है और मन ही मन उसे लगता है कि वह जेल में है.
विद्या अभीरा के लिए करती है कुकिंग, तान्या इस वजह से सबको सुनाएगी
विद्या, अभीरा को ठीक करने के लिए उसके लिए खाना बनाने जाती है. वह मनीषा की मदद लेती है. तभी तान्या अपना आपा खो देती है, वह कहती है कि पोद्दार परिवार वाले शायद यह भूल गए हैं कि अंशुमन की मौत के लिए अभीरा जिम्मेदार है. मनीषा, तान्या से सवाल करती है कि जब यह साबित हो चुका है कि उसकी कोई गलती नहीं थी, तो वह उसे दोषी क्यों मान रही है.
अभीरा को पराई औरत कहती है तान्या
अरमान तान्या की बात सुनकर गुस्से में आ जाता है और उसे डांटता है. हालांकि तान्या पीछे नहीं हटती है और सवाल करते हुए कहती है कि वह ऐसी महिला के प्रति इतना ज्यादा कोई पोजेसिव हो रहा है, जिससे उसका कोई संबंध नहीं है. वह उसे याद दिलाती है कि गीतांजलि से उसकी शादी हो चुकी है और अभीरा अब उसके लिए एक पराई औरत है. ये बात सुनकर अरमान अपना आपा खो देता है और कृष को निर्देश देता है कि वह तान्या को शहर से बाहर ले जाए.
मायरा, अरमान को अभिरा को खाना खिलाने में मदद करती है
अरमान और मायरा, अभीरा को खाना खिलाने की कोशिश करते हैं. उनका प्लान काम आ जाता है और वह थोड़ा सा खाना खाती है. बाद में गीतांजलि परिवार को बताती है कि अरमान और अभीरा दोनों ने खाना खा लिया है. कियारा बाकी सभी को भी डिनर के लिए इनवाइट करती है. जिसके बाद मनीषा उस पर भड़क उठती है और आरोप लगाती है कि वह ड्रग्स की लत में डूबी होने के बावजूद परवाह करने का नाटक कर रही है. मनीषा यहीं नहीं रूकती वह कियारा को पोद्दार छोड़ने का फैसला सुनाती है.
विद्या अरमान को समझाती है ये बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में विद्या फिर से यू टर्न मारती है और अरमान को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाती है. वह कहती है कि गीतांजलि को उसकी पत्नी होने के नाते वह सम्मान और अधिकार दे जिसकी वह हकदार है.
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh की चमकी किस्मत, बॉर्डर 2 के बाद हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, कन्नड़ स्टार संग एक्टिंग नहीं करेंगे ये काम