Bomb Threat: दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस को शनिवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने तलाशी के बाद इसे झूठी धमकी घोषित कर दिया. ताज पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गहन सुरक्षा जांच के बाद अधिकारियों ने इस धमकी को अफवाह घोषित कर दिया है. हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और हम लगातार सतर्क हैं.’’
धमकी मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों के साथ पहुंची टीम
सूचना मिलने पर, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सहित दिल्ली पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गईं. अधिकारी ने बताया, ‘‘हम होटल पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया. सभी सार्वजनिक क्षेत्रों, पार्किंग स्थलों, लॉबी और कमरों की बम निरोधक उपकरणों और खोजी कुत्तों की मदद से गहन जांच की गई.’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि साइबर टीम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं.
मैक्स अस्पताल को भी मिली धमकी
ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली के द्वारका स्थित मैक्स अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया, “दिल्ली के द्वारका स्थित मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दमकल विभाग को यह कॉल 16:47 पर मिली, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर हैं.”
दिल्ली हाई कोर्ट को भी मिली थी धमकी
शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी. जिसमें कहा गया था कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलने के बाद न्यायाधीशों, वकीलों और पक्षकारों को अदालत कक्षों से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तलाशी के बाद पुलिस ने इसे अफवाह घोषित कर दिया. रजिस्ट्रार जनरल को सुबह करीब 8.39 बजे प्राप्त ई-मेल में न्यायाधीशों के कक्षों और अदालत कक्षों में दोपहर के समय विस्फोट की धमकी दी गई थी.